नशे में धुत पीएसी जवान ने किया हंगामा
- पिछले पांच दिनों से खाना न मिलने पर शराब पीकर पीएसी जवान ने किया हंगामा
BAREILLY: पीएसी आठवीं बटालियन के जवान किशन पाल ने नशे में धुत होकर मंडे को पीएसी परिसर में जमकर हंगामा काटा। हरकत का विरोध करने पर उसने जवानों और अधिकारियों से भी अभद्रता की। गुस्से में किशन पाल ने पीएसी कमांडेंट अशोक कुमार को फोन लगाकर उनसे भी अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर मौजूद अन्य जवान किशनपाल को लेकर परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां किशनपाल ने जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों के साथ भी गाली गलौच किया। यह था मामलाशहर स्थित पीएसी बटालियन आठ के नशे में धुत किशन पाल के साथ आए जवानों ने बताया कि वह सीतापुर के मोहाली कस्बा का निवासी है। पिछले करीब पांच दिनों से उसे भोजन नहीं दिया जा रहा था। रसोइयां और खानसामा खाना बनाने की बजाय मौजमस्ती कर रहे हैं। ऐसे में खाना न खाने से गुस्से में आकर उसने मंडे सुबह जमकर शराब पी। और फिर रसोइयां को खाना बनाने का आदेश दिया। लेकिन रसोइयां ने आदेश को अनसुना कर दिया। फिर नशे में धुत किशनपाल ने वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया।