साढे पंद्रह हजार में बेच दिया ऑक्सीजन का खाली सि¨लडर
- खाली सि¨लडर लेकर दूसरा लेने के लिए तीन दिन चक्कर लगा रहा युवक, थाने में दी तहरीर
- होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए परसाखेड़ा प्लांट पर ऑक्सीजन सि¨लडर की मारामारीबरेली : एक तरफ होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज ऑक्सीजन गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं। उनके स्वजन तमाम ऑक्सीजन प्लांट के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसके बाद भी उन्हें ऑक्सीजन नसीब नहीं हो रही है। कहीं गैस सिलेंडर की रकम पहले जमा कराने के बाद भी ऑक्सीजन के लिए कई-कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन प्लांट के बाहर खड़े लोगों का आरोप है कि पहुंच और रसूख वाले लोगों को ¨सगल सि¨लडर भरवा कर दिए जा रहे हैं। जबकि अन्य लोग दिन भर इंतजार करने के बाद शाम को खाली हाथ लौट रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने परसाखेड़ा ऑक्सीजन प्लांट के बाहर हंगामा करते हुए अपनी मजबूरी बताई।
केस 1 : -
रुहेलखंड कॉलेज के पास अशोक नगर के रहने वाले र¨वदर ने बताया कि उनकी माताजी की किडनी खराब है साथ ही चार दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव भी निकलीं। उम्र ज्यादा होने के कारण घर पर ही आइसोलेट है। र¨वद्र ने बताया कि उन्होंने परसाखेड़ा स्थित ऑक्सीजन प्लांट में 15350 रुपये जमा किए उन्हें आश्वासन दिया गया कि एक भरा हुआ सि¨लडर उन्हें दिया जाएगा। लेकिन अगले दिन ऑक्सीजन प्लांट वालों ने उन्हें खाली ही ऑक्सीजन सि¨लडर पकड़ा दिया। अब वह 3 दिन से रोज ऑक्सीजन प्लांट के चक्कर काट रहे हैं उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सीबीगंज थाने में की है। जिसमें उन्हें प्लांट के मैनेजर पर ठगी का आरोप लगाया है।
केस 2 :- फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले सोहेल भी अपने पिता के लिए ¨सगल सि¨लडर लेकर ऑक्सीजन लेने परसाखेड़ा स्थित प्लांट पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सुबह प्लांट के लोगों ने आश्वासन दिया था कि दोपहर तक सि¨लडर रिफिल करके दे देंगे लेकिन पूरे दिन खड़ा होने के बाद भी सि¨लडर नहीं भरा गया। जबकि कार से आए लोग ¨सगल सि¨लडर भरवा कर ले गए। केस 3 :- सीबीगंज के खड़ऊआ गांव के रहने वाले प्रमोद अपनी मां के लिए ऑक्सीजन लेने पहुंचे थे उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार घट रहा है। उम्र ज्यादा होने के कारण अस्पताल भेजने में असमर्थ है। इसलिए ऑक्सीजन की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लग रही है।