इंटरमीडिएट में हर बार की तरह इस बार भी भले ही पास होने वालों में बेटियों की संख्या अधिक रही लेकिन इस बार बेटे भी कुछ कम नहीं निकले. बेटियों ने पास होने का प्रतिशत बढ़ाया तो बेटों ने इस बार जिले को टापर दिए. जले के तीनों टापरों में सभी बेटे हैं. ट्यूजडे को दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया

बरेली(ब्यूरो)। इंटरमीडिएट में हर बार की तरह इस बार भी भले ही पास होने वालों में बेटियों की संख्या अधिक रही, लेकिन इस बार बेटे भी कुछ कम नहीं निकले। बेटियों ने पास होने का प्रतिशत बढ़ाया तो बेटों ने इस बार जिले को टापर दिए। जले के तीनों टापरों में सभी बेटे हैं। ट्यूजडे को दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में बरेली परिक्षेत्र से कुल 294675 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 122385 छात्राएं और 146248 छात्र थे। इसमें से कुल 212555 स्टूडेंट्स पास हुए। इसमें 101808 छात्राएं और 113447 छात्र थे। प्रतिशत में यदि बात की जाए तो 87.10 प्रतिशत छात्राएं और 72.31 प्रतिशत छात्र पास हुए। उधर दूसरी ओर रिजल्ट में एक के एक लगातार छात्रों के टाप होने की वजह से स्कूलों में खुशी की लहर दौड़ गई.यदि इंटरमीडिएट का ओवरआल रिजल्ट देखा जाए तो बेटों ने भले ही टाप किया मगर रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ाने में अभी भी बेटियां ही आगे रही हैं।

विद्यालय घटे, परीक्षा केंद्र बढ़े
बरेली परिक्षेत्र में हर वर्ष इंटर कालेजों की संख्या घटती गई। लेकिन परीक्षा प्रणाली में सख्ती लाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ती गई। जिसका असर हुआ कि परीक्षा को नकलविहीन बनाया जा सका और छात्र-छात्राओं को अपनी मेहनत के अनुसार अंक मिलने लगे। वर्ष 2020 में बरेली परिक्षेत्र में 1788 विद्यालय थे। तो परीक्षा के लिए 810 केंद्र बनाए गए। वर्ष 2022 में कुछ स्कूलों की संख्या 1847 हुई तो परीक्षा केंद्र भी 901 बने। वर्ष 2023 में दो स्कूल घटे और 1845 रह गए। मगर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढक़र 921 हो गई।

पूरे परिक्षेत्र में टाप 10 में 30 स्टूडेंट्स
बरेली परिक्षेत्र के सभी जिलों में टाप 10 में 30 छात्र-छात्राओं के नाम हैं। जिसमें से बरेली के केवल तीन छात्र हैं। पहला नवाबगंज लालता प्रसाद का शेखर, दूसरा बेहड़ी के एसडीआर ढींगरा का विनीत और तीसरा जय नारायण इंटर कालेज का आदित्य गंगवार शमिल हैं। इसके अलावा बाकी जिलों से 27 स्टूडेंट्स हैं।

जिले का हाल कुछ ये रहा
इंटरमीडिएट में इस बार कुल 46664 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 43976 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी। जिसमें से 32473 स्टूडेंट्स ही पास हुए। पास होने वालों में 17393 छात्र और 15080 छात्राएं हैं। प्रतिशत में अगर देखें तो बरेली जिले का इंटरमीडिएट का रिजल्ट 73.84 प्रतिशत रहा है। परीक्षा देने वालों में 25873 छात्र और 18103 छात्राएं शामिल थी।

Posted By: Inextlive