अभियान चलाकर ड्राइवरों पर होगी एफआईआर

लाइसेंस व परमिट भी किया जाएगा निरस्त

एक जिले के अधिकारी दूसरे जिले में जाकर करेंगे छापेमारी

BAREILLY: सड़कों पर अब ओवरलोडिंग नहीं हो सकेगी। इसपर रोक लगाने के लिए प्लान तैयार हो गया है। कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने परिवहन आयुक्त के रविंद्र नायक के निर्देशों के तहत मंडल के सभी जिलों में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश अफसरों को दिया है। कमिश्नर ने उप परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि अभियान के तहत एक जिले के परिवहन अधिकारी दूसरे जिलों में जाकर छापेमारी करें। अगर कहीं वाहनों में ओवरलोडिंग पायी जाएगी तो इसका जिम्मेदार जिले का परिवहन अधिकारी होगा। उसपर कार्रवाई होगी। कमिश्नर ने सभी जिला अधिकारियों को भी अपने जिलों में ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश ि1दए हैं।

ओवरलोडिंग से जान को खतरा

परिवहन आयुक्त के रविंद्र नायक ने सभी मंडल में इसके लिए लेटर लिखा है। बताते चलें कि माल वाहनों में ओवरलोडिंग से एक ओर सरकार को राजस्व की नुकसान हो रहा है। इसके अलावा सड़कें भी जल्दी टूट जाती हैं। यही नहीं ओवरलोडिंग के चलते रोड एक्सीडेंट भी होते हैं। इसलिए ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से लगाम लगनी चाहिए। वहीं ओवलोडिंग के कारण जान का भी खतरा बढ़ जाता है।

अधिकारियों की मिली हैं शिकायतें

परिवहन आयुक्त के निर्देशों को फॉलो कराने के लिए कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने परिवहन अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में निर्देश दिए हैं कि ओवर लोडिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के अलावा ड्राइवरों के लाइसेंस व परमिट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। परिवहन आयुक्त ने लेटर में लिखा है कि शिकायतें मिली हैं कि परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और सांठ-गांठ कर ओवरलोडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर किसी भी जिले में ओवरलोडेड वाहन चलते मिलते हैं तो ये माना जाएगा कि उसमें जिले के प्रवर्तन अधिकारी, संबंधित आरटीओ, एआरटीओ व उप परिवहन आयुक्त का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive