Bareilly: थर्सडे को पोस्टल डिपार्टमेंट में अजब सीन देखने को मिला. पॉलिटेक्निक के फॉर्म के लिए ऑफिस के बाहर स्टूडेंट की लम्बी लाइन लगी रही और अंदर ऑफिस खाली पड़ा रहा. फॉर्म की लास्ट डेट के चलते बरेली के बाहर से भी स्टूडेंट फॉर्म लेने के लिए पोस्ट ऑफिस आए. स्टूडेंट की भारी भीड़ को देखते हुए डिपार्टमेंट ने दोपहर में लगभग 1 बजे फॉर्म डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्ट किया.


पोस्ट डिपार्टमेंट की प्रदर्शनी का शुभारम्भ थर्सडे को बिशप कानराड में होना था। इसलिए सुबह से ही सारे अधिकारी प्रदर्शनी स्थल पर पहुंच गए। पोस्टल डिपार्टमेंट पर स्टूडेंट्स को एंट्रेंस फॉर्म के लिए जद्दोजहद करते रहे और अधिकारी प्रदर्शनी में लगे रहे। स्टेट के कॉलेजों में पॉलिटेक्निक  और एसईई में प्रवेश के लिए डाक विभाग पर स्टूडेंट्स ने जब जमकर बवाल किया। तक कहीं जाकर अधिकारियों की नींद टूटी और फॉर्म की बिक्री स्टार्ट हो सकी। पोस्टल डिपार्टमेंट में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स को देखकर डिपार्टमेंट ने पुलिस का अरेंजमेंट भी कर लिया। स्टूडेंट शोर मचाते रहे और पुलिस उन्हें लाठी का डर दिखाती रही। कई दफा स्टूडेंट्स को आपे से बाहर देखकर पुलिस को जोर आजमाइश करनी पड़ी।

Posted By: Inextlive