आपकी उड़ान आसान करेगा ई-पासपोर्ट
-पासपोर्ट होल्डर से जुड़ी हर डिटेल्स होगी चिप में अपडेट
-पासपोर्ट की सिक्योरिटी को और स्ट्रांग कर तैयार होगा ई-पासपोर्ट BAREILLY: आने वाले दिनों में अगर आप घर से विदेश यात्रा के लिए निकले हैं और घर पर ही फ्लाइट का टिकट भूल गए हैं, तो फिर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। ई-पासपोर्ट दिखाते ही एयरपोर्ट पर आपको टिकट मिल जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, सिक्योरिटी के लिहाज से यह वर्तमान पासपोर्ट से कई गुना ज्यादा स्ट्रांग होगा। जी हां, फॉरेन मिनिस्ट्री जल्द ही पासपोर्ट को अपडेट करके उसका ई-वर्जन यानी ई-पासपोर्ट लाने की तैयारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट ईयर से लोगों को ई-पासपोर्ट ही उपलब्ध कराया जाएगा। क्या है ई-पासपोर्टयूं तो फॉरेन मिनिस्ट्री टाइम टू टाइम पासपोर्ट में चेंज करती रहती है। इस क्रम में अब ई-पासपोर्ट लाने की तैयारी की जा रही है। पासपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इसमें एक चिप लगी होगी, इस चिप में पासपोर्ट वाले व्यक्ति की पूरी डिटेल्स होगी। इसके साथ ही अगर वह दूसरे देश के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक कराता है तो इसकी डिटेल्स भी इस चिप में अपडेट कर दी जाएगी। ऐसे में अगर घर में आप फ्लाइट का टिकट, फॉरेन में होटल बुकिंग की रसीद जैसी चीजें भूल भी आएं हैं तो फिर ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। एयरपोर्ट पर पासपोर्ट को स्वीप करते ही सारी डिटेल्स सामने होगी।
दिल्ली में कांफ्रेस में होगी चर्चा पासपोर्ट में होने वाले बदलाव, ऑनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट, पासपोर्ट जारी करने की सरल प्रक्रिया सहित और भी कई सारे चीजों को लेकर दिल्ली एक कांफ्रेंस भी वेडनसडे से स्टार्ट हो रही है। इसमें बरेली के पासपोर्ट अधिकारी राम सिंह भी शामिल होने गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस कांफ्रेस में ई-पासपोर्ट के स्वरुप को भी फाइनल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ई-पासपोर्ट की सबसे खास बात इसकी सिक्योरिटी होगी। जिसमें छेड़छाड़ कर पाना बेहद मुश्किल होगा। हर महीने 12 हजार से अधिक पासपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा हर महीने 12 हजार से अधिक पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। बरेली पासपोर्ट ऑफिस से टोटल 13 डिस्ट्रिक्ट जुड़े हुए हैं। ऐसे में पासपोर्ट ऑफिस में रोजाना दो से तीन हजार लोग आवेदन करते हैं। सामान्य पासपोर्ट की फीस 1500 व तत्काल पासपोर्ट की फीस 3500 रूपए निर्धारित की गई है। बाक्स---- 15 अप्रैल 2013 को भी हुए थे बदलावअसिस्टेंट पासपोर्ट अधिक नवीन चंद्र बिष्ट ने बताया कि, ई-पासपोर्ट की कवायद से पहले भी पासपोर्ट होल्डर्स के इमेज में बदलाव किए गए थे। 15 अप्रैल 2013 को फॉरेन मिनिस्ट्री ने पासपोर्ट में घोस्ट इमेज की कवायद शुरू की थी। जिसमें पासपोर्ट होल्डर्स की पूरी डिटेल लेमिनेटेड होती थी। इसके साथ ही घोस्ट इमेज में सिक्योरिटी के लिहाज से अल्फा बेट का यूज किया। जिसे सामान्य आंखों से नहीं देखा जा सकता है। इमेज पर लिखे शब्दों को मैंग्नीफाईग ग्लास की मदद से ही देखा जा सकता है।
बॉक्स क्या खास होगा ई-पासपोर्ट में - 2016 से जारी किए जाएंगे ई-पासपोर्ट। - ई-पासपोर्ट में लगी चिप में होगी पूरी डिटेल्स। - फॉरेन का टिकट करवाने पर होगी चिप में डिटेल हो जाएगी अपडेट। -कहां-कहां जर्नी की यह डिटेल भी चिप में रहेगी मौजूद। -एयरपोर्ट में स्वैप करते ही व्यक्ति से जुड़ी हुई जानकारी मिलेगी। ई-पासपोर्ट की जल्द शुरू होगी। इसमें खास तरह के सिक्योरिटी फीचर्स है। जिसके चलते इसमें छेड़खानी कर पाना बहुत मुश्किल है। पासपोर्ट धारक के लिए भी इसमें बेहतर फैसेलिटी होगी। राम सिंह, पासपोर्ट अधिकारी