Operation theatre में autoclave बीमार
Infection का खतराओटी वार्ड में आ रहे पेशेंट्स ने बताया कि यह मशीन पिछले एक पखवाड़े से खराब चल रही है लेकिन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठाई। अपनी वाइफ के ऑपरेशन के लिए वेट कर रहे हरबिशन ने बताया कि हमें तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मशीन खराब है। अगर मशीन वाकई में खराब है तो इंस्ट्रूमेंट को ओटी तक ले जाने में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। पहले भी किया था हंगामा
सोर्स के मुताबिक हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले ओटी मशीन के बिगडऩे के बाद कर्मचारियों ने काफी हंगामा किया था लेकिन नतीजा सिफर रहा। सीएमएस विजय कुमार ने बताया कि मशीन को जल्द ठीक करने के आर्डर दिया जा चुका है। हालांकि ऑप्शनल बाइलर की व्यवस्था है लेकिन उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से ऑपरेशन थियेटर में यूज होने वाले इंस्ट्रूमेंट को स्टेरलाइज के लिए आई डिपामेंट में भेजा जाता है। ऑपरेशन के वक्त के यूज होने वाले एक-एक इंस्ट्रूमेंट को बारी-बारी से वहां भेजा जाता है। यह पेशेंट के लिए कताई ठीक नहीं है। क्योंकि स्टेरलाइज की सुविधा ओटी में नहीं होने की वजह से पेशेंट की जिंदगी से साथ सरासर खिलवाड़ है।
ओटी इंचार्ज डॉ। यादव ने बताया कि सिचुएशन को सम्भाल लिया गया है। फिलहाल इंस्ट्रूमेंट को ब्वायल करने के लिए आई डिपार्टमेंट में भेजा जा रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि पेशेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो। मेटर फारवर्ड कर दिया गया है। मशीन दो दिन में ठीक हो जाएगी। पेशेंट्स को इंफेक्शन न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। - विजय कुमार यादव, एमएस