40 लाख से शहर के ड्रेनेज सिस्टम व नालों को सुधारने की कवायद

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मानसून से पहले काम पूरा कराने का निर्देश

BAREILLY: पिछले साल वॉटर लॉगिंग और चोक नालों की प्रॉब्लम से हलकान रहे नगर निगम ने इस बार मार्च से ही अपनी कमर कस ली है। निगम इस बार अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए मानसून से पहले ही नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने की कवायद में जुट गया है। जून लास्ट तक मानसून की दस्तक से पहले ही निगम अपने तमाम छोटे बड़े नालों और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई पूरी कर लेना चाहता है, जिससे पिछली बार हुई परेशानियों से बचा जा सकें। शहर के ड्रेनेज व नालों की सफाई के लिए निगम किराए पर सफाई के लिए बड़ी मशीने भी जुटा रहा है।

ब्0 लाख से होगी सफाई

शहर को साफ रखने के लिए मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु को जरूरी निर्देश दिए हैं। मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मानसून से पहले ही शहर के सभी नालों व ड्रेनेज सिस्टम को साफ कराने के निर्देश दिए। शहर के नालों व सीवर की सफाई के लिए निगम की ओर से इस बार ब्0 लाख रुपए का बजट पास किया गया है। पिछले साल इस मद में निगम की ओर से सिर्फ ख्0 लाख के बजट को ही मंजूरी मिली थी। उसमें भी निगम नालों व सीवर की सफाई में सिर्फ 8 लाख रुपए ही खर्च कर सका था।

अप्रैल से सफाई में तेजी

सीवर व नालों की सफाई व ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने की निगम की मुहिम अप्रैल में तेज होगी। मार्च में शहर के सभी नालों व सीवर की सफाई का प्लान तैयार किया जाना है। इसके बाद अप्रैल से लेकर मिड जून तक इस मुहिम को पूरा करने में निगम का स्वास्थ्य विभाग अपनी ताकत झोकेंगा। पिछले साल शहर के नालों और सीवर की सफाई में हुई देरी से निगम की काफी किरकिरी हुई। उफनाते सीवर व चोक नालों की वजह से बारिश के दौरान शहर के कई एरिया डूब गए थे। इस लापरवाही से पब्लिक के बीच निगम की काफी फजीहत हुई थी।

Posted By: Inextlive