बैंक शाखा नहीं खुलने पर होगी कार्रवाई
- डीएम ने जल्द से जल्द ब्राचेज खोलने के दिए निर्देश
- -- 31 मार्च तक है डेट लाइन, बैंक को लिखा लेटर BAREILLY: बरेली रीजन में बीओबी, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, आरियंटल बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक सहित टोटल क्फ् बैंकों के ब्रांचेज खोले जाने हैं, लेकिन मैक्सिमम बैंकों के सुस्त रवैये को देखते हुए डीएम ने बैंकों को जल्द से जल्द ब्रांच खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि ब्रांच खोलने की अंतिम तिथि फ्क् मार्च तय है। अगर बैंक निर्धारित डेट लाइन तक ब्रांच ओपेन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नाराजगी को हल्के में लियागौरतलब है कि डीएम ने पिछले दिनों हुई जिला स्तरीय समीक्षा समिति मीटिंग में इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। फिर भी बैंक अधिकारियों ने इसे हल्के में ले लिया। बावजूद इसके ओरियंटल, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक और यूको बैंक ने अभी तक अपनी एक भी ब्रांच नहीं ओपेन की है। जबकि बाकी बैंकों ने एक-दो ब्रांच की शुरुआत कर दी है।
किस बैंक के कितने बैंक खुलने हैं बैंक - ब्रांच बीओबी - 7स्टेट बैंक - 7
ग्रामीण बैंक - 7 ओरियंटल - ब् पंजाब नेशनल - ख् सेंट्रल बैंक - ख् यूनियन बैंक -क् स्टेट बैंक पटियाला - क् सिंडीकेट बैंक - क् इलाहाबाद बैंक - ख् पंजाब एंड सिंड बैंक - क् इंडियन ओवर सीज बैंक - क् यूको बैंक - क् सभी बैंकों को गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दे दिया गया है। एडमिनिस्ट्रेशन का लेटर मिलने के बाद बैंकों को ब्रांच जल्द से जल्द ओपेन करने की बात कही गई है। - मधुर मोहन श्रीवास्तव, जीएम, लीड बैंक