बीडीए सचिव की मौत से दो साल बाद उठा पर्दा
विसरा और हार्ट की रिपोर्ट में आयी सामान्य मौत
17 जनवरी 2013 को घर के अंदर मिली थी डेडबॉडी BAREILLY: क्7 जनवरी ख्0क्फ् को बीडीए सचिव सुभाष चंद्र उत्तम की मौत से दो साल बाद पर्दा उठ गया है। सुभाष की मौत सामान्य हुई थी। बिसरा रिपोर्ट में मौत का कारण सामान्य आया है। इसके अलावा उनकी हार्ट की रिपोर्ट में भी सामान्य आया है। बीडीए सचिव की लाश उनके ही प्रियदर्शनी विहार स्थित फ्लैट में मिली थी। जिसके बाद अधिकारियों की जमावड़ा लग गया था और मौत के तमाम वजह सामने आने लगी थीं। भाई सुजीत ने भी मौत के पीछे बड़ी साजिश बताया था। लेडी के आने की भी बात आयी थी सामनेसुभाष उत्तम रनूपुर, विंदकी फतेहपुर के रहने वाले थे। उनकी बॉडी बेड पर उल्टी अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी थी और उनका ब्लोअर नीचे पड़ा हुआ था। कमरे में ब्लोअर और टीवी चल रहा था। घर अंदर से पूरी तरह से बंद था लेकिन शराब की बोतल मिली थी। यही नहीं मौत से पहले एक लेडी के भी घर में आने की बात सामने आयी थी। घर में ग्लास में दूध और बादाम रखा था। नौकर ने बताया था कि वह सवा दस बजे घर से चला गया था। वह अंदर से ताला लगाकर पड़ोस के अटैच फ्लैट के गेट से निकल गया था। उनकी लास्ट काल भी क्0 बजकर भ्ब् मिनट पर हुई थी लेकिन वह उनकी रिश्तेदार ही निकली थीं। पुलिस ने इस मामलें में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद बिसरा और हार्ट प्रिजर्व कर लिया गया था। उनके भाई सुजीत उत्तम ने मौत के पीछे साजिश की बात कही थी। सीओ सिटी फर्स्ट असित श्रीवास्तव ने बताया कि विसरा और हार्ट रिपोर्ट में मौत सामान्य आयी है।