दोहरा रोड पर वेलकम गर्ल्स के अपहरण का प्रयास!
यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में घुसकर गर्ल्स ने बचाई जान
पुलिस अपहरण के प्रयास की घटना से कर रही इनकार, इवेंट मैनेजर और आयोजकों के बीच हुआ था विवाद BAREILLY: दोहरा रोड पर दिल्ली की वेलकम गर्ल्स का कार से अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। गर्ल्स ने शोर मचाया तो यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के स्टूडेंट बाहर आ गए तो गर्ल्स ने हॉस्टल के बॉथरूम में छिपकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो से गर्ल्स को जंक्शन पर छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस अपहरण के प्रयास की बात से साफ इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि आयोजकों और इवेंट मैनेजमेंट के बीच विवाद हुआ था लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। कार से अपहरण का प्रयासदोहरा रोड स्थित एक लॉन में शादी समारोह में दिल्ली से इवेंट कंपनी से वेलकम गर्ल्स बुलायी गई थीं। रात में वेलकम गर्ल्स दिल्ली वापस जा रही थी। यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल के छात्रों के अनुसार एक कार में सवार युवकों ने दो-तीन गर्ल्स को जबरन कार में डालने का प्रयास किया, जिस पर गर्ल्स ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर स्टूडेंट बाहर निकल आए। इसी दौरान एक और कार आयी, जिसमें सवार युवकों ने भी गर्ल्स को कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया। स्टूडेंट के बाहर निकलने पर कार सवारों ने हवाई फायरिंग भी की लेकिन स्टूडेंट्स की ज्यादा भीड़ देखकर सभी मौके से भाग गए।
चीता ने आटो में बैठाकर भेजा हॉस्टल्स के स्टूडेंट्स की मानें तो गर्ल्स ने हॉस्टल के टायलेट में छिपकर जान बचाई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रुहेलखंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और आटो से जंक्शन तक गर्ल्स को पहुंचाया। वहीं पुलिस का कहना है कि वेलकम गर्ल्स शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। एक साथ एक दर्जन गर्ल्स का अपहरण नहीं किया जा सकता है। गर्ल्स ने चीता पुलिस से आटो कराने की डिमांड की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आटो कराकर जंक्शन तक पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर इवेंट मैनेजर दीपक और आयोजकों के बीच विवाद हो गया था। मैनेजर बीच में ही प्रोग्राम छोड़कर जाने लगा था, जिसके बाद आयोजक उसे जबरन वापस ले जा रहे थे। इसी दौरान गर्ल्स भी वापस जाने लगी थीं।गर्ल्स के अपहरण की बात बिल्कुल गलत है। इवेंट मैनेजर और आयोजकों के बीच विवाद हुआ था। गर्ल्स ने सिर्फ चीता मोबाइल से स्टेशन तक आटो कराने की बात कही थी।
असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड बरेली