एटीएम पिन जानकर की ऑनलाइन शॉपिंग
BAREILLY: बारादरी में एक किराना व्यापारी से एटीएम की डिटेल जानकर ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी से एटीएम बदलने की बात कहकर डिटेल ली गई और फिर कुछ ही देर में ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। व्यापारी ने बारादरी थाना में मामले की तहरीर दी है। भुवन चंद्र जोशी, राजेंद्र नगर में रहते हैं। उनका एसबीआई की एकतानगर ब्रांच में एकाउंट है। ख्0 अक्टूबर की सुबह क्0 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि बैंक के सिस्टम की खराबी के चलते एटीएम बदले जाने हैं, कृप्या अपने एटीएम की डिटेल बताएं। भुवन ने फोन करने वाले को एटीएम की पूरी डिटेल बता दी। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एकाउंट से रुपये निकलने के मैसेज आने स्टार्ट हो गए। ये मैसेज ऑनलाइन शापिंग के थे। वह तुंरत बैंक गए और अपना एकाउंट और एटीएम ब्लॉक कराया लेकिन तब तक उनके एकाउंट से ब् बार में ब्क्,999 रुपये निकल चुके थे।