डिजिटल ट्रांसफार्मेशन इन एजुकेशन पर आनलाइन सेमिनार किया गया
(बरेली ब्यूरो)। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा आनलाइन वर्चुअल माध्यम से डिजिटल ट्रांसफार्मेशन इन एजुकेशन विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा। किरण लता डंगवाल लखनऊ विश्वविद्यालय, डा। अजीत कुमार बोहट असिस्टेंट प्रोफेसर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एवं डा। अवंतिका यादव साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मास्टर ट्रेनर नोएडा उपस्थित रहीं। विभागाध्यक्ष डा। राधा यादव ने वर्तमान परि²श्य में डिजिटल एजुकेशन के महत्व को बताते हुए विषय का परिचय प्रस्तुत कर मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया।
इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डा। अनुपमा मेहरोत्रा ने सेमिनार प्रारंभ किया। औपचारिक घोषणा करते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया। मुख्य वक्ता डा। किरण लता ने शिक्षा में डिजिटल ट्रांसफार्मेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर सार्वभौमिक शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करना है तो इसमें डिजिटल शिक्षा अपनी व्यापक पहुंच के कारण एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है। एक शिक्षक आनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा एक ही समय में भारी संख्या में विद्यार्थियों से जुड़ सकता है। बताया कि डिजिटल तकनीक, टूल्स, बिग डेटा, वर्चुअल क्लासरूम आदि का प्रयोग करते हुए डिजिटल सुरक्षा और डिजिटल मूल्यों पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। डा। अजीत कुमार ने डिजिटल ट्रांसफार्मेशन की सैद्धांतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए स्वयं, स्वयंप्रभा, डिजिलाकर, ई-कल्प, ई-आचार्य आदि डिजिटल प्लेटफार्म एवं अन्य टीङ्क्षचग लर्निंग टूल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति गुप्ता ने किया। महिमा यादव, डा। अनीता जायसवाल, प्रीति शर्मा, कविता यादव आदि रहीं।