Bareiily : अब बरेलियंस को फायर एनओसी पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. फायर डिपार्टमेंट में निवेश मित्र सिस्टम के तहत ऑनलाइन एनओसी देने की व्यवस्था स्टार्ट की गई है. शासन के आदेश के बाद बरेली फायर डिपार्टमेंट ने भी ऑनलाइन एनओसी देने की तैयारी कर ली है. जल्द ही फायर डिपार्टमेंट की अलग वेबसाइट भी ओपेन होने वाली है जिसके बाद डिपार्टमेंट के सभी वर्क भी ऑनलाइन हो जाएंगे.


24 घंटे में स्टार्ट होगा एक्शन शासन के आदेश के अनुसार निवेश मित्र व्यवस्था के तहत सभी डाक्यूमेंट गुलाबी रंग में किए जाएं, ताकि इनकी आसानी से पहचान हो सके। निवेश मित्रों को ऑनलाइन एनओसी की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी उपकरण फायर डिपार्टमेंट के पास होने चाहिए। ऑनलाइन एप्लीकेशन मंगाए जाएं और उन्हें ऑनलाइन ही एस्सेप्ट किया जाए। डेली ऑनलाइन चेक किया जाए कि कितने अप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं। इन अप्लीकेशन को 24 घंटे के अंदर सीनियर फायर ऑफिसर के पास भेजा जाएगा। अगर एनओसी के लिए डिप्टी डायरेक्टर या ज्वाइंट डायरेक्टर की जरूरत है तो उन्हें भी ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी जाएगी। फायर ऑफिसर 6 दिन में अपनी रिपोर्ट चीफ फायर ऑफिसर को भेजेंगे। चीफ फायर ऑफिसर अपनी रिपोर्ट क्लास वाइज 3-4 दिन में भेजेंगे। इसके अलावा भी कई वर्क ऑनलाइन ही किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive