ऑनलाइन एफआईआर सर्विस ऑफलाइन मोड में
-धीमी प्रगति रिपोर्ट पर लखनऊ टेक्निकल सर्विस की टीम कभी भी बरेली आकर करेगी निरीक्षण
-दो थानों में जाकर भी अधिकारी करेंगे जांच, सभी थानों की पुलिस को सुधार करने का फरमान BAREILLY: हाईटेक राह पर बरेली पुलिस काफी पीछे चल रही है। आलाधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद थाना पुलिस सीसीटीएनएस योजना के तहत आनलाइन एफआईआर दर्ज करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। शायद यही वजह है कि पुलिस हेडक्वार्टर से अधिकारियों को चेकिंग के लिए बरेली आने की जरूरत पड़ गई। टीम बरेली के किसी भी दो थानों में जाकर रेंडम चेकिंग करेगी। हाई कमान से आए आदेश के बाद पुलिस में खलबली मची हुई है। यही वजह है कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस से जुड़ी सभी गड़बडि़यां जल्द दूर करने का आदेश जारी किया है। फरवरी-मार्च में मामूली अंतरबरेली डिस्ट्रिक्ट में सिटी और रूरल एरिया को मिलाकर कुल ख्9 थाने हैं। इन थानों में सीसीटीएनएस के तहत आनलाइन एफआईआर दर्ज की जानी है। बरेली में इस योजना की शुरुआत वर्ष ख्0क्ख् से ही हो गई थी। करीब तीन साल के बाद भी सभी थानों में इसकी प्रॉसेस स्टार्ट नहीं हो सकी है। ख्9 थानों के बावजूद जनवरी माह में सिर्फ फ्म् एफआईआर ही आनलाइन दर्ज की गई थी। इस संबंध में डीआईजी टेक्निकल सर्विस के द्वारा बरेली पुलिस को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन फरवरी और मार्च में भी कोई ज्यादा सुधार नहीं आया।
कहीं कंप्यूटर तो कहीं जेनरेटर की प्रॉब्लम ऑनलाइन एफआईआर दर्ज न होने के कई प्रॉब्लम हैं। इन सभी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए समय-समय पर सख्त निर्देश भेजे गए। पहले जेनरेटर न होने का बहाना बनाया जाता रहा। जब जेनरेटर आ गए तो उनकी फाउंडेशन और अब तेल न होने का प्रॉब्लम बतायी जाती है। कुछ दिनों पहले मॉडम की प्रॉब्लम आयी तो लखनऊ से लोकल लेवल पर मॉडम बदलने के भी निर्देश दिए गए, लेकिन हालात नहीं सुधरे। अभी भी मैनुअल रिपोर्ट शुरुआत में थानों के मुंशी ने टाइपिंग न आने का बहाना बनाया तो अलग से सीसीटीएनएस के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सभी थानों को बोला गया कि कोई भी मैनुअल एफआईआर नहीं काटेगा। लेकिन अभी भी कई थानों में मैनुअल एफआईआर काटने के बाद ही उसे कंप्यूटर में टाइप कर प्रिंट निकाला जाता है। इसके बावजूद भी ऑनलाइन एफआईआर नहीं हो रही है। इसके लिए जब तक सिस्टम ऑन नहीं होगा तब तक आनलाइन एफआईआर दर्ज नहीं होगी।बरेली के थानों में ऑनलाइन एफआईआर की प्रगति काफी धीमी है। जल्द ही बरेली आकर दो थानों का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस की स्थिति देखी जाएगी।
डीके चौधरी, डीआईजी टेक्निकल सर्विस यूपी पुलिस