Bareilly : नगर निगम में ऑनलाइन बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की मुहिम को एक बार फिर ग्रहण लग गया है. पिछले तीन दिनों से निगम में ऑनलाइन बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की कवायद फिर ठप हो गई है. नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर न बन पाने से यह प्रॉŽलम पैदा हुई है. दरअसल निगम में नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने वेडनसडे को अपना चार्ज संभाला है. नए डिजिटल सिग्नेचर न होने की वजह से निगम से जुड़े 33 हॉस्पिटल्स में ऑनलाइन बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन की कवायद ठंडी पड़ गई है.


करीब 8 दिन रहेगी ठपनिगम से पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। आरएन गिरी को 9 जनवरी को रिलीव कर दिया गया था। सोर्सेज ने बताया कि रिलीव किए जाने के बावजूद कुछ दिनों तक पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए गए। जिससे पŽिलक को परेशानी न हो। नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु के 15 जनवरी को चार्ज लेने से पहले ही यह कवायद रोकनी पड़ी। जानकारों के मुताबिक शासन से नए स्वास्थ्य अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर तैयार होकर आने में करीब 8 दिन लग जाएंगें। 1641 ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी
निगम में 13 जनवरी तक कुल 1641 ऑनलाइन बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। इनमें से 1345 बर्थ सर्टिफिकेट और 296 डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। निगम से अब तक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल समेत सिटी के कुल 33 हॉस्पिटल्स जोड़े गए हैं। वहीं निगम की ओर से इन हॉस्पिटल्स की तादाद 48 तक पहुंचाने की कवायद जारी है।

Posted By: Inextlive