'ऑनलाइन' पहल पर फिर रहा पानी
- ऑनलाइन आवेदन में अप्लीकेंट्स दे रहे आधी अधूरी जानकारी
- सभी विधानसभा क्षेत्र से आ चुके है करीब 1,000 आवेदन BAREILLY: बरेली सहित पूरे देश में वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की कवायद एक फरवरी से शुरू हो चुकी है। इलेक्शन कमीशन ने ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को जोड़ने के उद्ेश्य से इसकी शुरुआत की है, मगर इससे उल्टा कमीशन की प्रॉब्लम बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल बरेली डिस्ट्रिक्ट में अब तक आए ऑनलाइन आवेदन में मैक्सिमम आवेदन गलत हैं। ऐसे में नए वोटर्स को जोड़ने की 'ऑनलाइन' पहल पर पानी फिरते दिख रहा है। 1000 online applicationयूपी के सभी एप्लीकेंट्स के लिए www.ceouttarpradesh.nic.in पर वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करने की सुविधा है। इस वेबसाइट पर पर सभी इंट्रक्शंस दे रखे हैं। बावजूद इसके एप्लीकेंट्स अधूरी जानकारी दे रहे हैं। तहसील में बने वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब 1,000 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें से सिर्फ 10 परसेंट आवेदन ही सही है। ऑफिसर्स की मानें तो गलत आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और उन्हें दोबारा अप्लाई करना होगा।
Attachment में problemsऑनलाइन आवेदन में सबसे अधिक प्रॉब्लम्स एप्लीकेंट्स को डॉक्यूमेंट अटैचमेंट को लेकर हो रही है। आवेदन करते वक्त एप्लीकेंट्स को आईडी प्रूफ, एज प्रूफ, रंगीन फोटो अटैच करने होते हैं। लेकिन मैक्सिमम आवेदन में डॉक्यूमेंट्स अटैच नहीं हैं, जो डॉक्यूमेंट अटैच हैं वह भी गलत हैं।
क्या हैं गड़बडि़यां - अपने नाम की जगह पिता का नाम। - भाग संख्या यानि वॉर्ड नंबर का गलत जिक्र। - बिना फोटो के फॉर्म सब्मिट। - फोटो की जगह डॉक्यूमेंट की कॉपी। वोटर कार्ड के लिए आ रहे ऑनलाइन आवेदनों में कई सारी गड़बडि़यां हैं। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। - मोहम्मद नईम खान, असिस्टेट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर प्रॉपर जानकारी नहीं होने से प्रॉब्लम्स होती हैं, एप्लीकेंट्स के नाम के साथ वॉर्ड संख्या सही होनी चाहिए। हेमंत चौहान, बीएलओ