BAREILLY: अवंतीबाई गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज में कंडक्ट होने वाले बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्सेज के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया सैटरडे को समाप्त हो गई। तीनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बीएससी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के बीच काफी कॉम्पिटीशन है। हालांकि सबसे ज्यादा फॉ‌र्म्स बीए के लिए जमा हुए है लेकिन सीटों के कैंपेरिजन की बात करें तो सबसे ज्यादा फॉर्म इसी कोर्स के लिए जमा हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक बीएससी की एक सीट पर चार स्टूडेंट्स अपनी दावेदारी ठोक रह हैं।

बीए में सबसे ज्यादा ख्,फ्00 फॉर्म

सैटरडे को फॉर्म जमा करने की लास्ट होने के चलते कैंपस में स्टूडेंट्स की लंबी लाइन देखने को मिली। स्टूडेंट्स के अलावा अभिभावक भी फॉर्म जमा करने आए। शाम भ् बजे तक सभी स्टूडेंट्स के फॉर्म जमा कर लिए गए। प्रिंसिपल प्रीती गौतम ने बताया कि करीब फ्,भ्00 फॉर्म जमा हुए हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा बीए के लिए करीब ख्,फ्00 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा कराए हैं। कॉलेज में बीए की 7ख्0 सीटें हैं। इस लिहाज से एक सीट के मुकाबले करीब फ् स्टूडेंट्स अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।

बीएससी के साथ बीकॉम का भी क्रेज कम नहीं

कॉलेज में बीकॉम और बीएससी की क्म्0-क्म्0 सीटें हैं। दोनों ही कोर्सेज स्टूडेंट्स के प्राइम टार्गेट पर हैं। सीट्स कम होते हुए भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किए। बीएससी के मैथ्स और बायो स्ट्रीम में करीब 700 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किए हैं। जबकि बीकॉम में करीब भ्00 स्टूडेंट्स ने। इस लिहाज से देखा जाए तो बीएससी में एक सीट पर ब् और बीकॉम की एक सीट पर फ् स्टूडेंट्स दावेदारी ठोक रहे हैं।

Posted By: Inextlive