कॉलेज अलॉट नहीं हुआ तो दोबारा मिलेगा मौका
BAREILLY: यूपीटीयू की यूपीएसईई की कॉउंसलिंग में फर्स्ट फेज के च्वाइस लॉक की प्रक्रिया में जो स्टूडेंट्स छूट गए हैं या फिर जिनको कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक में भी सीट लॉक करने का अवसर मिलेगा। यूपीटीयू की तरफ से जारी शेड्यूल में इसकी व्यवस्था दी गई है। सैटरडे को फर्स्ट फेज की च्वाइस लॉक की प्रक्रिया खत्म हो गई।
क्ब् जुलाई को अलॉटमेंट रिजल्टफ्0,000 रैंक तक के सभी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को क्0 और क्क् जुलाई को च्वाइस लॉक करने का अवसर दिया गया। क्0 जुलाई को सर्वर डाउन होने की वजह से स्टूडेंट्स को क्ख् जुलाई तक कॉलेज लॉक करने का अवसर दिया गया। अब इनका अलॉटमेंट रिजल्ट क्ब् जुलाई को डिक्लेयर होगा। जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट हो गए हैं वे क्ब् से ख्क् जुलाई तक एडवांस फीस क्भ्,000 रुपए जमा कराकर सीट कंफर्म करा सकते हैं।
सेकेंड फेज का च्वाइस लॉक क्ब् और क्भ् कोक्ब् जुलाई को ही वेबसाइट पर रिक्त सीटें शो करने लगेंगी। रैंक फ्0,00क् से 80,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स क्ब् और क्भ् जुलाई को च्वाइस लॉक कर सकते हैं। इनके साथ ही रैंक फ्0,000 तक के वे स्टूडेंट्स जो कॉलेज लॉक करने से छूट गए हैं और जिनको कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है वे भी बची हुई सीटों पर च्वाइस लॉक कर सकते हैं। इन स्टूडेंट्स का अलॉटमेंट रिजल्ट क्7 जुलाई को डिक्लेयर हो जाएगा और वे क्7 से ख्क् जुलाई तक सीट कंफर्म कर सकते हैं।