नॉउ वन मोर ऑवर फॉर वोटिंग
BAREILLY: अभी भीड़ है दोपहर बाद वोट डाल लेंगेदोपहर बाद तो भीड़ और बड़ गई, लास्टली मैं वोट नहीं डाल पाया। जी हां लोग इलेक्शन पर वोट न डाल पाने पर कुछ ऐसे ही बहाने बनाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए भी पूरी तैयारी कर ली है। वोटर्स को वोटिंग के लिए इस बार क् घंटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा। इससे ज्यादा संख्या में वोटिंग होने की उम्मीद है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने बताया कि चुनाव आयोग से वोटिंग का नया टाइम आया है। इस बार वोटिंग का टाइम क् घंटा बढ़ा दिया गया है। वोटिंग टाइम सुबह 7 बजे से शाम म् बजे तक रखा गया है। इससे पहले यह सुबह 7 बजे से शाम भ् बजे तक होता था। बरेली में क्7 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे वोटर्स को काफी हेल्प मिलेगी। इसके अलावा पोलिंग सेंटर्स पर लगने वाली लंबी लाइनों में कमी भी देखी जा सकती है।