एक और स्वाइन फ्लू मरीज मिला
आईवीआरआई में बढ़ी दहशत, सैटरडे को ती नमूने जांच को भेजे
BAREILLY: होली बीत जाने के बावजूद बरेली में स्वाइन फ्लू की दहशत बरकरार है। मार्च का पहला हफ्ता गुजर जाने के बाद भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बरेली में सैटरडे को स्टेशन रोड, राजेन्द्र नगर निवासी एक लड़की में इस बीमारी का वायरस पाया गया है। पीजीआई से मिली रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई। इस तरह से बरेली में 7 मार्च तक स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा ख्क् तक पहुंच गया है। वहीं सैटरडे को भी बरेली से फ् सस्पेक्टेड मरीजों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। आईवीआरआई में बढ़ा खौफस्वाइन फ्लू बीमारी ने आईवीआरआई में भी अपना खौफ फैला दिया है। आईवीआरआई में बीते दो हफ्तों में फ् से ज्यादा मामलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं आईवीआरआई से कई सस्पेक्टेड सैंपल पीजीआई जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। सैटरडे को भी जो तीन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उनमें एक आईवीआरआई से लिया गया है। आईवीआरआई से सैंपल भेजे जाने के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से लोकल रेजीडेंट्स में डर बढ़ गया है। इससे पहले आईवीआरआई में एक पीएचडी स्टूडेंट और एक युवक में एचक्एनक् वायरस की पुष्टि हो चुकी है।