कार ड्राइवर को मीरगंज में हाइवे पर झपकी आने से वाहन में पीछे से घुसी कार मीरगंज के पास सिंधौली चौराहे पर हुआ हादसा 10 घायल चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा

बरेली (ब्यूरो)। समय सुबह 5:15 बजे! स्थान नेशनल हाईवे पर मीरगंज के पास सिंधौली चौराहा! कार चालक को नींद की झपकी आई और कांवडिय़ों की कार वाहन में पीछे से जा घुसी। बस फिर क्या था और चींख पुकार और बचाओ-बचाओ का शोर। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी कुछ ही पल में घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल एक ही परिवार के सभी नौ सदस्यों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर एक कांवडिय़े की मौत हो गई। जबकि कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक ही परिवार के सभी कांवडिय़े
फतेहगंज पश्चिमी के गांव धनेटा निवासी नीरज गुप्ता और गिरीश गुप्ता अपनी पत्नियों सोनम गुप्ता व गुडिय़ा गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने गए थे। रविवार को हरिद्वार गंगाजल लेकर चले। सोमवार की सुबह सवा पांच बजे मीरगंज नेशनल हाईवे पर सिंधौली चौराहे के पास उनकी कार अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गई। जिससे कार में सवार चालक के बगल वाली सीट पर बैठे 38 वर्षीय गिरीश गुप्ता व कार चालक जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अन्य लोगों को भी चोट आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उपचार के दौरान गिरीश गुप्ता की मौत हो गई, वहीं चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में मचा कोहराम
गिरीश गुप्ता प्रत्येक वर्ष से हरिद्वार से गंगाजल लाकर गांव में बने शिवालय पर जलाभिषेक करते थे। उनका परिवार भी उनके साथ जाता था। सोमवार की सुबह मीरगंज नेशनल हाईवे पर चालक की गलती से हादसा हो गया। जिसमें गिरीश की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

कार काटकर घायलों को निकाला
नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह सवा पांच बजे हुए हादसे के बाद कार सवारों में चींख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंरी और कार को काटकर घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा। हादसे के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मीरगंज पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीओ और इंस्पेक्टर सतीश कुमार से हादसे की जानकारी ली।

यह लोग हुए घायल
गुडिय़ा गुप्ता पत्नी गिरीश गुप्ता, पायल, बंशी, बेबी, नीरज गुप्ता, सोनम गुप्ता पत्नी नीरज गुप्ता, ईशा गुप्ता, मि_ी, कृष्णा और चालक जयपाल घायल हो गए। सभी फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा गांव के रहने वाले हैं।

नींद की झपकी आने पर हुआ हादसा
घायल नीरज गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के सिंधौली चौराहे के पास कार चालक जयपाल को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते तेज रफ्तार से चल रही कार अज्ञात वाहन में पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद पुलिस पहुंची और कार को काटकर सभी को बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा।

फैक्ट एंड फिगर
11 लोग सवार थे कार में
01 की उपचार के दौरान मौत
10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

वर्जन
धनेटा में रहने वाले कुछ लोग हरिद्वार से जल लेने गए थे वहां से स्नान कर गंगाजल लेकर आ रहे थे । सुबह 5:15 बजे के समय मीरगंज हाईवे पर हादसा हो गया, इसमें एक कांवडिय़ा की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हैं।
राजीव पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive