बरेली में वन डे मेगाजॉब फेयर 16 अगस्त को
बरेली(ब्यूरो)। अगर आप स्किल्ड हैैं और आपको जॉब की तलाश है तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। क्योंकि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, यूपी कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वन डे मेगाजॉब फेयर का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा। इस मेले का आयोजन खंड विकास कार्यालय फरीदपुर में किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल कंपनियों द्वार प्रतिभाग किया जायेगा। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मेले को सफल बनने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों व कंपनियों को मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर जनपद के कॉलेजों एवं डिग्री कालेजों में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स को सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही खंड विकास अधिकारी फरीदपुर द्वारा भी तहसील के प्रधानों को भी इस मेले में ग्रामों के योग्य अभ्यार्थियों को प्रतिभाग कराने के लिए सूचित किया गया है। इस रोजेगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करें। इससे संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के फोन नंबर 05813510061 पर भी किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।