सवा क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी फरार
बरेली(ब्यूरो)। कस्बा की चौकी पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक दुकान से सवा कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। आरोपी पुलिस पर फायर झोंककर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बाल-बाल बची पुलिस
सावन माह में पाबंदी के बाद भी मांस तस्कर चोरी-छिपे प्रतिबंधित मांस बेच रहे है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि गुरुवार को चौकी इंचार्ज अमित कुमार पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला पेरिया अनुपुरा में गोतस्कर पशुवध करके मांस दुकान में रखकर प्लास्टिक की थैलियों मे भरकर लोगों के घर-घर जाकर चोरी से बेच रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने मोहल्ला पेरिया अनुपुरा में शमशेर के मकान के पास पहुंचे और दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर बैठे एक युवक ने जान से मारने की नियत से तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। इसके बाद तस्कर तमंचा लहराते हुए भाग गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन आरोपी भागने में फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी नदीम कुरैशी पुत्र बाबु कुरैशी निवासी मोहल्ला गंज कुरैशियान मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने परीक्षण कर बताया कि यह मांस भैंस के पड्डा का है। बरामद मांस को दफना दिया गया है।
थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि दुकान से 1.10 कुंतल मांस, 1 अदद इलेक्ट्रानिक कांटा व एक लकड़ी का टुकड़ा, एक कुल्हाड़ी, एक छुरी, एक बाल्टी स्टील, एक चापट, 5 कुंदे लोहा, एक बाट 2 किलो, एक गल्ला तिजोरी लकड़ी की, 8397 रुपए नकद, प्लास्टिक की पॉलीथिन बरामद हुआ।