BAREILLY: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्राइडे को सद्भावना समिति, जिला समारोह आयोजन समिति, केशव सांस्कृतिक दल सोसायटी और हिन्दू-मुस्लिम सिख-ईसाई भाईचारा समिति की ओर से क्0वें एकदिवसीय रुहेलखंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में कई कल्चरल और टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित होंगे।

यह होने हैं प्रोग्राम

क्भ् अगस्त के मौके पर विभिन्न समितियों की ओर से ऑर्गनाइज क्0वें रूहेलखंड महोत्सव के मौके पर प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद 9:फ्0 बजे पर शहीद खान बहादुर खां की मजार पर चादरपोशी, क्0 बजे से थाना किला से सद्भावना यात्रा, क्ख् बजे जिला पंचायत सभागार में गीत-संगीत, नाटक, ड्राइंग पेंटिंग समेत कई कल्चरल प्रोग्राम और कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ। साधना मिश्रा ने बताया कि इस खास मौके पर फ्राइडे दोपहर बरेली कॉलेज में कॉम्पिटीशन प्रोग्राम और मार्च पास्ट के आयोजन में भी समितियां सहयोग करेंगी। रोटरी क्लब ऑफ बरेली शिखर की ओर से सद्भावना यात्रा का कुतुबखाना चौराहे पर फूलों से स्वागत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive