दस हजार से ज्यादा कांवरिए आज करेंगे जलाभिषेक
BAREILLY: हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से संडे को शहर गूंजता रहा। सावन के दूसरे सोमवार की पूर्वसंध्या पर शहर में दिन भर कांवरियों का हुजूम उमड़ता रहा। कांवरियों का जत्था इतना विशाल था कि चौराहों पर जाम की सी स्थिति बन गई। सावन के मौके पर कालीबाड़ी, सदर, राजेंद्रनगर समेत शहर के धोपेश्वर, तपेश्वरनाथ, अलखनाथ, पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ समेत सभी शिवालयों की समितियों की ओर से कांवरिए कछला रवाना हुए। तो दूसरी ओर करीब चार दिन पहले कछला रवाना हुए कांवरियों के विशाल जत्थे ने शहर में वापसी की। इस विशाल जत्थे समेत वापसी करने वाले अन्य जत्थे सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। मंडे को शहर में करीब दस हजार से भी ज्यादा कांवरिए शिवालयों की परिक्रमा और जलाभिषेक करेंगे।