BAREILLY: संडे को शहर में हुई बीएसएफ व सिविल सर्विस की परीक्षा छूटने के बाद रेलवे जंक्शन पर अभ्यर्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोनों परीक्षाएं खत्म होते ही शाम भ् बजे से हजारों अभ्यर्थी जंक्शन की ओर कूच करने लगे। सरकुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफॉर्म तक बस अभ्यर्थी ही ठसे पड़े थे। इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी लेने को अभ्यर्थियों में हो हल्ला मच रहा था। जिन्हें आरपीएफ व जीआरपी ने लाइन लगवाकर शांत कराया। रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए भ्ब्फ्भ्म् बरेली रोजा पैसेंजर में ब् जनरल व एक स्लीपर कोच और भ्ब्ब्म्ख् बरेली आगरा पैसेंजर में फ् जनरल कोच एक्सट्रा लगाए। लखनऊ रूट के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस का समय बदलकर भ्.ब्भ् बजे निर्धारित किया। वही पंजाब मेल के कैंसिल होने से काफी परेशानी उठानी पड़ी। इंक्वायरी के लाउडस्पीकर में खराबी होने से अभ्यर्थियों को ट्रेनों की जानकारी लेने में दिक्कत हुई।

Posted By: Inextlive