- शहर की विभिन्न समितियों ने लगाए हेल्प कैंप

- श्रद्धालुओं को खाद्य पदार्थो समेत ठंडे पेयजल का हुआ वितरण

BAREILLY:

रामगंगा चौबारी पर थर्सडे को धूमधाम से गंगा दशहरा मेला का आयोजन हुआ। रामगंगा में डुबकी लगाने के लिए घाट पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु उमड़े। इसमें शहर समेत रामपुर, आंवला, बीसलपुर समेत अन्य आस पास के जिलों और तहसीलों के लोग शामिल हुए। पुण्य स्नान का सिलसिला सुबह करीब ब् बजे से शुरू हो गया। स्नान के लिए रामगंगा के किनारे ख्ख् घाट बनाए गए थे। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए भारी संख्या में मौजूद पुलिस और वालंटियर्स की टाइट सिक्योरिटी के बीच में स्नान संपन्न हुआ। देर शाम तक घाट पर श्रद्धालु उमड़ते रहे। तो दूसरी ओर स्नान करने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कई समितियों की ओर से हेल्प कैंप लगाए गए। इसमें युवा लोधी सभा, मां गंगा यमुना रामगंगा बचाओ समिति, अमरस वेलफेयर समिति व अन्य समितियों ने लोगों की मदद की। हेल्प कैंप में लोगों को तेज धूप से बचाने और उन्हें पानी पिलाने के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Posted By: Inextlive