-क्रिसमस के चलते जल्द बंद हुई ओपीडी, कई पेशेंट्स लौटे मायूस

BAREILLY: ख्भ् दिसंबर को बड़ा दिन के मौके पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी आधे दिन ही चली। इसकी वजह से कई पेशेंट्स बिना इलाज के ही रह गए। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी आम दिनों में दोपहर ख् बजे तक चलती है। थर्सडे को क्रिसमस के मौके पर हॉस्पिटल की ओपीडी दोपहर क्ख् बजे ही बंद हो गई। लेकिन छुट्टी के चलते ओपीडी जल्द बंद होने की जानकारी कई पेशेंट्स को न थी। जिसके चलते सुबह क्क्.फ्0 बजे के बाद आने वाले पेशेंट्स का न तो पर्चा बना और न ही ओपीडी में उन्हें इलाज मयस्सर हो सका।

दूर दराज से आए, निराश लौटे

थर्सडे को ओपीडी जल्द बंद होने के चलते निराश लौटने वाले मरीजों में ज्यादातर महिलाएं रही। कई मरीज तो दूर दराज के एरिया से इलाज व दवा लेने आए थे। देवचरा की नूरबानो सिर में दर्द की परेशानी लेकर आई, लेकिन इलाज व दवा के बगैर ही वापस लौटी। वहीं भोजीपुरा से आई शहाना को कान में दर्द की शिकायत थी। ओपीडी बंद होने से वह निराश ही चली गई। वहीं आंवला से आई दिलबरी व रूखसाना को आंख के ऑपरेशन से पहले डॉक्टर को दिखाना था, लेकिन ओपीडी बंद होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

Posted By: Inextlive