- श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी की ओर से निकाला गया विशाल जुलूस

- जुलूस में शामिल हुए करीब 10 हजार श्रद्धालु और 30 झांकियां

BAREILLY: हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयघोष से थर्सडे को सड़कें और मंदिर गूंजते रहे। मौका था मां गंगा के 8भ्वें शोभायात्रा का। श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी की ओर से आयोजित जुलूस में मां गंगा की भव्य राजगद्दी समेत विभिन्न देवी देवताओं की करीब फ्0 झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में करीब क्0 हजार से भी अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। जुलूस की सिक्योरिटी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस दौरान विभिन्न समितियों और संस्थाओं द्वारा कई स्थलों पर जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। कमेटी अध्यक्ष विजय सैनी ने बताया कि इस बार यह जुलूस मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने और लोगों को गंगा की साफ-सफाई के प्रति जागरूकता अभियान के तहत निकाला गया।

शोभायात्रा की झलकियां

श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी की ओर से आयोजित जुलूस की शुरुआत सुबह करीब क्क् बजे थाना किला स्थित देवी के मंदिर से की गई। शोभायात्रा थाना किला से होकर, चमन मठिया, वाल्मिकी बस्ती, सिटी सब्जी मंडी, कुंवरपुर, जसौली, दूल्हा मियां की मजार, नीम की चढ़ाई, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, चौकी मठ, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, कोतवाली, मोतीपार्क, बिहारीपुर ढाल और मलुकपुर होते हुए वापस किला थाना स्थित मंदिर पहुंची। जुलूस में भारी संख्या में मौजूद झांकियों में शंकर, कृष्ण, राम, हनुमान, काली मां, गौ मां, गणेश, मां गंगा व अन्य देवी देवताओं के स्वरूप शामिल रहे। जुलूस में शामिल तीन बैंड, डीजे और पंजाबी ढोल की धुनों पर लोग नाचते-गाते चल रहे थे। जुलूस की वजह से कई जगहों पर काफी लंबा जाम भी लग गया।

Posted By: Inextlive