ऑन स्पॉट क्लिक होगी फोटो
- डिजिटाइजेशन के जरिए फर्जीवाड़ा पर लगाम लगाने की कवायद होगी शुरु
डिजिटाइजेशन के जरिए फर्जीवाड़ा पर लगाम लगाने की कवायद होगी शुरु BAREILLY: BAREILLY:7 मई से शुरू हो रही सेना भर्ती रैली में किसी भी स्तर पर धांधली न हो इसके लिए सख्त पहरे लगाए जा रहे हैं। यही वजह है कि नियमों में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में अब अभ्यर्थियों की फोटो भी ऑन स्पॉट क्लिक की जाएगी। साथ ही, उनका बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा। ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया में दलालों के झांसे में अभ्यर्थी न फंस सकें। वहीं, अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भर्ती में उमड़ने वाली भीड़ पर भी लगाम लगाने के लिए प्रतिदिन क्0 हजार तक ही अभ्यर्थियों को भर्ती में मौका मिलेगा। एआरओ डायरेक्टर कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि भीड़ कम होने से देर रात तक चलने वाली भर्ती समय से निपट सकेगी। वहीं, अभ्यर्थी भी समय से घर वापस जा सकेंगे।
भर्ती स्थल पर क्लिक होगी तस्वीरथर्सडे को होने वाली सेना भर्ती रैली में इस बार अभ्यर्थियों को अपने साथ फोटो लाने की फिक्र से मुक्ति मिलने की संभावना है। बता दें कि पहली बार नियमों में बदलाव किया गया है। इसीलिए इस बार मैन्युअल फोटो साथ लाना अनिवार्य है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर केसेज में पात्र अभ्यर्थी की फोटो की जगह अपात्र की फोटो लगाकर रनिंग में फ्रॉड होता था। ऐसे में इस बार रजिस्ट्रेशन के मौके पर पहली बार अभ्यर्थियों की फोटो क्लिक की जाएगी। फिर दोबारा पास आउट कैंडिडेट का फोटो से मिलान किया जाएगा। फोटो का मिलान सर्वर के जरिए रजिस्ट्रेशन भरतौल ग्राउंड से भरतौल फायरिंग रेंज ट्रांसफर की जाएगी। रनिंग के बाद अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक प्रिंट्स भी लिए जाएंगे।
लगेगी फर्जीवाड़ा पर रोक सेना भर्ती में सम्मिलित होने वाले रनिंग पासआउट कैंडिडेट का बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट लिया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी की पूरी डिटेल उत्तर प्रदेश के सभी भर्ती कार्यालयों को भेजी जाएगी। ताकि, निवास प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ होने के बाद भी अभ्यर्थी की वास्तविकता का पता लगाया जा सके। वहीं, फर्जी तरीके से कहीं अन्य स्थानों पर होने वाली भर्ती में फ्रॉजरी पर रोक लग सके। अधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर ग्राम प्रधानों द्वारा बनाए गए निवास प्रमाण पत्रों में अभ्यर्थी खेल करते हैं। फर्जी मुहर और कागजात बनाकर प्रदेश की ज्यादातर सेना भर्ती में हिस्सा ले लेते है। यह रहेगा भर्ती कार्यक्रम डेट सिटी7 मई शाहजहांपुर
8 मई तहसील बरेली, फरीदपुर, बहेडी 9 मई नवाबगंज, मीरगंज, आंवला क्0 मई बदायूं, बिसौली की सामन्य और सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर के सिख अभ्यर्थी क्क् मई सहसवान, बिलसी, दातागंज क्ख् मई पीलीभीत की सामान्य और सम्भल, लखीमपुर खीरी के सैनिक ट्रेडमेन क्फ् मई सम्भल क्ब् मई लखीमपुर खीरी की सामान्य और डीएससी क्भ् मई ट्रेडमेन एप्टीट्यूड टेस्ट