सावधान.. शहर में छुट्टा जानवर ले सकते हैं जान
-सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, मार्केट में दहशत
- वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने सांड को पकड़ा फैक्ट एंड फिगर 2017- में बना था सीबीगंज के नदोसी में कान्हा उपवन 10-करोड़ रुपए करीब थी लागत 426-पशुओं को रखने की है कैपेसिटी बरेली:बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में ट्यूजडे सुबह एक सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सांड के अचानक हुए हमले से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया, किसी तरह आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को बचाया और परिजनों की हेल्प से उन्हें निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां पर बुजुर्ग की मौत हो गई। लेकिन यह कोई पहली घटना नहीं है। नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जिसमें कई बार तो छुट्टा जानवरों के हमले में लोगों की घायल होकर जान गवांनी पड़ती है तो कभी घायल होकर दंश झेलना पड़ रहा है। लेकिन इसके लिए जिम्मेदार नगर निगम के अफसर इस पर कोई एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं है। जबकि शहर में छुट्टा जानवरों न घूमे इसके 10 करोड़ रुपए खर्च कर सीबीगंज के नदोसी में वर्ष 2017 में कान्हा उपवन बनवाया गया था। इसके बाद भी समस्या से बरेलियंस को निजात नहीं मिल सकी है।
मार्केट में मची भगदड़
केस:-3 अभिषेक आनंद, नगर आयुक्तसड़कों पर घूमने वाले छुट्टा जानवरों से हादसे न हों इसके लिए शहर के सीबीगंज के नदोसी में कान्हा उपवन बनवाया गया था। इसके बाद भी शहर में तमाम आवारा पशु आतंक मचाए हुए हैं। शहर के वार्ड 33 वनखंडीनाथ के मोहल्ला जोगी नवादा में एक बुजुर्ग पर छुट्टा सांड ने हमला कर दिया। मोहल्ला चक में काली मस्जिद के पीछे टावर वाली गली में रहने वाले बुजुर्ग नारायण वनखंडीनाथ मंदिर के पास से निकल रहे थे। तभी वहां एक सांड ने हमला कर दिया। पार्षद के पति उस्मान अल्वी ने बताया कि बिगड़ैल सांड़ ने नारायण पर हमला कर दिया। लाठी लेकर निकल रहे बुजुर्ग को सांड ने सींगों से उठाकर हवा में उछाल कर जमीन पर गिराकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने सांड को खदेड़ने का प्रयास किया तो वह लोगों पर हमलावर हो गया। उन्होंने किसी तरह बुजुर्ग को सांड के चंगुल से छुड़ाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। आसपास के लोग लाठियां लेकर पहुंच गए। इस पर सांड वहां से भाग गया।
वीडियो हुआ वायरलसांड के हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बुजुर्ग को उठाकर पटकने का वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और सांड को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
केस:-1 दो दिन पहले बच्ची पर हमला शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में सांड ने दो दिन पहले एक दस साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। किसी तरह आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची को बचाया और उसके घर पहुंचाया। हालांकि बच्ची के अधिक चोट नहीं आई। सांड के इस तरह हमले के चलते लोगों ने अकेले रोड पर निकलना बंद कर दिया है। इससे आसपास के लोगों में दहशत भी फैली हुई है। केस:-2 रास्ते में किया हमला इज्जतनगर निवासी सुरेश चन्द्र करीब पन्द्रह दिन पहले घर से किसी काम के लिए निकले थे। रास्ते में कई सांड थे, इसी दौरान एक सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में सुरेश चन्द्र घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और घायल सुरेश को हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टर ने बताया कि उनकी पसली टूट गई है। परिजनों ने बताया कि सुरेश अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं उनका इलाज चल रहा है।सांड ने तोड़ दिया पैर
शहर के इज्जतनगर निवासी हर सुमरन करीब तीन माह पहले किसी काम के लिए निकले थे। रास्ते में खड़े सांड को हटाना चाहा लेकिन उसने हमला कर दिया। किसी तरह भागे लेकिन सांड ने हमला कर दिया। जिसमें उनका एक पैर टूट गया। किसी तरह खुद की जान बचाई। परिजनों ने हॉस्पिटल में एडमिट करा इलाज कराया। आसपास के लोगों का कहना है नगर निगम इन छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है। केस:-4 बाइक में मारी टक्कर पीलीभीत रोड निवासी राजू ने बताया कि वह 10 दिन पहले घर से मार्केट जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाईपास रोड पर दो सांड आपस में भिड़ गए जिसमें से एक सांड ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह रोड पर बाइक सहित गिर गए और घायल हो गए। पीलीभीत किसी तरह आसपास के लोगों ने उठाया और परिजनों को सूचना दी। जोगी नवादा की घटना की जानकारी मिलने पर निगम की टीम को वहां भेजा गया। जहां भी आवारा पशुओं के घूमने की सूचना मिलती है, वहां टीम को भेजकर उन्हें पकड़वाया जाता है। पशुओं को कान्हा उपवन भेज दिया जाता है।