दो वर्षों में लगाए पौधों का हिसाब दें अधिकारी : एडीएम सिटी
बरेली (ब्यूरो)। कलेक्ट्रेट सभागार में सैटरडे को जिला पौधरोपण, पर्यावरण तथा गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने करते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कराए गए पौधारोपण की सफलता की रिपोर्ट वन विभाग को उपलब्ध कराएं। जिन विभागों को पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया, उस लक्ष्य के अनुसार पेड़ों की मांग पत्र और पेड़ लगाने का स्थलवार रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
स्थलवार मांगी रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी नगर आरडी पाण्डेय ने बीडीए व नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत पौधरोपण कराया जाए। ताकि शहर को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने नगर पंचायत, नगर पालिका तथा ग्राम पंचायतों को भी पौधरोपण करने के निर्देश दिए है। अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद की नगर पंचायत, नगर पालिका तथा ग्राम पंचायतों में 75 पेड़ एक ही स्थान पर लगाकर अमृत महोत्सव उद्यान बनाया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक कर अमृत महोत्सव उद्यान के लिए भूमि चिन्हित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में एमआरएफ सेंटरों में मशीनों का क्रय अभी तक नहीं हुआ है वह तत्काल मशीनों का क्रय करते हुए विद्युत कनेक्शन भी कराएं और मशीनों को संचालित करें।