लगी फटकार अधिकारियों को गांवों की आई याद
चार दिनों के 5ाीतर 1यारा, मीरंगज और आंवला के गांवों का किया गया दौरा
BAREILLY: फटकार के बाद अधिकारियों ने गांव की सुध लेनी शुरू कर दी है। पिछले दिनों विशेष सचिव राजीव रौतेला ने जिले में पोषण मिशन समेत अन्य विकास कार्यो का दौरा कर उसके पिछड़ने के कारणों को जाना था। जिसकी फर्जीवाड़ा की सच्चाई जानकर विशेष सचिव ने अधिकारियों को लखनऊ तलब किया था। लखनऊ से लौटने के बाद अधिकारियों का गांवों में दौरा करना शुरू कर दिया। एएनएम, आंगनबाड़ी की जानी हकीकतमिशन पोषण फेल होने और जिले में कुपोषण लेवल बढ़ने की वजह एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को योजना की पूरी जानकारी न होना सामने आया है। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने जिले के अधिकारियों के गोद लिए गांवों का दौरा किया था तो विकास शून्य मिला था। जब बीडीओ और सीएमओ से जबाव तलब किया गया तो उन लोगों ने सारा ठीकरा प्रधान और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रो के चिकित्सकों पर फोड़ दिया।
इन्हें किया गया था तलबविकास कार्यो और योजनाओं के संचालन में हीलाहवाली और लापरवाही करने पर सीएमओ, डीपीओ, डीपीआरओ को लखनऊ तलब किया गया था। लखनऊ से लौटने के बाद अधिकोंयों ने सांसद संतोष गंगवार के गोद लिए गांव में बेसलाइन सर्वे के बाद से रूका हुआ विकास कार्य शुरु करने का खाका खींचा। दो दिन पहले सांसद धर्मेद्र कश्यप के गांव रोंधी कलां में दौरा किया गया। इसके अलावा मीरगंज, आंवला के गांवों में भी अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया।