लंबी छुट्टियों के बाद विभागों में हॉलीडे की खुमारी

बैंक-विभाग खुले लेकिन कई जगह स्टाफ रहा नदारद

BAREILLY:

सरकारी नौकरी का मोह लोगों में क्यों बरकरार है इसकी एक खास वजह अक्टूबर महीने के पहले वीकएंड से ही समझ आ जाती है। अक्टूबर के आगाज के साथ ही सरकारी छुट्टियों के बंपर जैकपॉट में कर्मचारी-अफसरों ने खूब मौज की, लेकिन छुट्टियों का कारवां बीत जाने के बावजूद विभागों में खुमारी छाई रही। लंबी छुट्टियों के बाद ट्यूजडे को सरकारी विभागों और बैंकों में उमड़ी जनता ज्यादातर जगह बेहाल व परेशान रही। कहीं स्टाफ नदारद मिला, तो कहीं साहब छुट्टी से ही वापस नहीं आए। हालांकि एक दो जगहों पर काम काज दिखा पर कुल मिलाकर हॉलीडे-हैंगओवर के चलते ज्यादातर सरकारी प्रतिष्ठानों पर 'कर्म और कर्मठता' गायब ही दिखी।

बैंक में मची रही अफरातफरी

बकरीद की छुट्टी के बाद ट्यूजडे को शहर में बैंक खुले जरूर लेकिन नाम के लिए। शहर के ज्यादातर बैंकों में अधिकतर कर्मचारी नदारद दिखे। दोपहर करीब दो बजे कलेक्ट्रेट रोड स्थित एसबीआई के बाहर काफी चहल पहल दिखी। ऑफिस में कर्मचारियों के नदारद होने की वजह से बैंक कस्टमर्स काम सुस्त होने से काफी परेशान थे। कई कर्मचारियों के छुट्टी से वापस ना आने की वजह से एक ही काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। पहले सितंबर महीने की क्लोजिंग, फिर गांधी जयंती व विजयदशमी और फिर संडे व बकरीद की छुट्टी होने की वजह से बैंकों में लटके लेन देन का काम कराने को लेकर लोगों में मारामारी थी।

- बैंक खुलने की जानकारी मिलते ही सुबह ही ऑफिस आ गया था। रुपया घर भेजना है। लेकिन स्टाफ ना होने की वजह से वह जमा नहीं हो सका।

रामप्रसाद, बैंक कस्टमर

- विभाग में कर्मचारियों के नदारद होने से एक ही काउंटर पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इतनी लंबी छ़ट्टी के बाद भी बैंक के कर्मचारियों को छुट्टी से फुर्सत नहीं।

- रवींद्र मिश्र, व्यवसायी

फरियादियों में गम, मस्ती में निगम

अक्टूबर के मेगा हॉलीडे वीक सेलीब्रेशन की खुमारी नगर निगम में ट्यूजडे को भी दिखाई दी।

एकमुश्त लंबी छुट्टी के बावजूद नगर निगम के कुछ कर्मचारी और अधिकारी गायब रहे। वहीं सीएम दौरे को लेकर बाकी के अधिकारी ज्यादातर समय मीटिंग रूम में ही बिजी रहे। इससे निगम परिसर में शिकायतों को लेकर कई फरियादी काफी परेशान रहे। दोपहर ढाई बजने तक निगम के विभागों में ज्यादातर कर्मचारियों की कुर्सियां खाली दिखाईं दी। तो कुछ अधिकारियों के केबिन में ताले लटकते मिले। वहीं जलनिगम के एई आरवी राजपूत केबिन से नदारद दिखे। तो अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह के छुट्टी पर होने से उनके ऑफिस के बाहर ताला लगा रहा।

- निगम का चक्कर लगाकर थक गया। कहीं कर्मचारी तो कहीं अधिकारी मौजूद नहीं हैं। जनता की किसी की परवाह नहीं। सब छुट्टी लेकर मस्त हैं।

- राम सिंह, व्यवसायी

यहां तो आवेदक ही रहे नदारद

लंबी छुट्टी के बाद ट्यूजडे को पासपोर्ट डिपार्टमेंट अपने टाइम पर खुला रहा। जब हम दोपहर एक बजे ऑफिस पहुंचे तो ऑफिसर और कर्मचारी अपने काम में बिजी दिखे। इस दौरान एप्लीकेंट्स की मौजूदगी नहीं के बराबर थी। असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर नवीन चंद्र बिष्ट अपने चेम्बर में बैठे छुट्टियों के चलते पेंडिंग रह गए ऑफिस के जरूरी काम निपटाने में लगे हुए थे। इसके बाद हमने दूसरे सेक्शन में पहुंच कर डिपार्टमेंट की सच्चाई जानने का प्रयास किया। पासपोर्ट डिस्पैच होने वाले सेक्शन में डिपार्टमेंट के म् कर्मचारी अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए थे। सभी कर्मचारी टेबल पर रखे पासपोर्ट को एप्लीकेंट्स को भेजने के लिए लिफाफों में रख रहे थे।

बिजली की तरह विभाग भी गायब

बिजली की तरह विभाग के ऑफिसर और कर्मचारी भी ऑफिस से नदारद ही दिखे। दो बजे के करीब रामपुर गार्डेन स्थित बिजली विभाग पहुंचने पर ऑफिस का नजारा देखकर काफी हैरानी हुई। मौके पर एक भी कर्मचारी नहीं दिखा। जब इस संबंध में एक्सईएन नंदलाल से बात कही गई तो उन्होंने लंच होने का हवाला देकर बात को टाल दिया। कुछ ऐसा ही हाल सर्किट हाउस स्थिति ऑफिस का रहा है। एक दो कर्मचारियों को छोड़कर बाकी कर्मचारी ट्यूजडे को भी छुट्टियां सेलीब्रेट करने में लगे रहे। जबकि कंज्यूमर अपनी समस्याओं को लेकर इधर उधर भटकते नजर आए। वहीं बिजली बिल जमा करने वाला काउंटर भी क्लोज रहा।

नए कनेक्शन लिए है। इसी संबंध में बिजली विभाग आया था। मगर यहां पर एक भी कर्मचारी नहीं मिला जिससे कनेक्शन के बारे में इंक्वॉयरी कर सकी। एक भाई साहब मिले भी तो उन्होंने कहा की जो कर्मचारी नए कनेक्शन के बारे में हिसाब किताब रखता है वे छुट्टी पर है बाद में आना।

-सुमित कुमार, कंज्यूमर

ट्यूवेल का कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई करना है। मगर यहां पर कर्मचारी और अधिकारी मौजूद ही नहीं है। दूसरे डिवीजन में एक कर्मचारी मिला भी उसने बोला दो दिन बाद आना अभी सब लोग छुट्टी पर गए है।

- हरीश, कंज्यूमर

Posted By: Inextlive