बरेली जोन में 894 परीक्षा केंद्रों में 67 संवेदनशील और नौ अतिसंवेदनशील
बरेली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बरेली क्षेत्रीय कार्यालय ने नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में 894 परीक्षा केंद्रों में 67 संवेदनशील और नौ अति संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं, यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके साथ ही 214 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। वहीं 893 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा संचालन में मदद करेंगे।
सीसीटीवी की रहेगी निगरानी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए बोर्ड की ओर से सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए बरेली जिले में 134, बदायूं में 99, शाहजहांपुर में 124, मुरादाबाद में 110, अमरोहा में 79, बिजनौर में 124, रामपुर में 71, संभल में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वायस रिकार्डिंग की व्यवस्था भी की गई है। केंद्र व्यवस्थापकों के साथ सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। तीनों की देखरेख में ही प्रश्न पत्रों को खोला जाएगा और स्ट्रांग रूम में सुरक्षित सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।
रहेगी नौ जिलों पर नजर
बरेली क्षेत्रीय सचिव डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि पहली बार क्षेत्रीय कार्यालय में भी रीजनल कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। नौ जिलों की परीक्षाओं पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। मंडे को कंट्रोल रूम की व्यवस्था को परीक्षण के बाद अंतिम रूप दिया गया। मंडलीय सचल दलों का भी गठन कर दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान एक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक रहेंगे। बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र वाले विद्यालय से 50 प्रतिशत शिक्षक और 50 प्रतिशत शिक्षक बाहर से कक्ष निरीक्षक ड्यूटी के लिए लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।
खास खास
22-फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
9-जिले आते हैं बरेली क्षेत्रीय ऑफिस के अंतर्गत
214-सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
893-स्टेटिक मजिस्ट्रेट की लगाई डयूटी
894 परीक्षा केंद्र हैं नो जिलों में
67-संवेदनशील और नौ अतिसंवेदनशील हैं सेंटर
किस जिले में कितने परीक्षार्थी
बरेली- 97,196
बदायूं- 64,410
शाहजहांपुर- 79,283
पीलीभीत- 45,247
मुरादाबाद- 81,688
अमरोहा- 53,410
बिजनौर- 91,546
रामपुर- 48,100
संभल- 50,735
कुल परीक्षार्थी- 6,11,615