-शहर में जगह जगह हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन

-गरीबों में वितरित की गई खिचड़ी, फल और अन्य सामग्री

BAREILLY:

दान पुण्य का सबसे बड़ा पर्व मकर संक्रांति को लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सुबह से ही कई समितियों की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। तो दूसरी ओर घरों में भी शिव पूजन के बाद खिचड़ी समेत उड़द की दाल, तेल, लकड़ी, ऊनी कपड़े, कंबल, गुड़, आंवला, घी और मौसमी फलों का दान गरीबों में किया गया। वहीं, कुछ घरों में सत्यनारायण की कथा भी हुई। गौरतलब है कि माघ कृष्ण नवमी वेडनसडे शाम 7.ख्म् मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होने से मकर संक्रांति पर्व थर्सडे को भी सेलीब्रेट किया जाएगा।

समितियों ने वितरित किया प्रसाद

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामाजिक संगठन संत सच्चा सतराम दास साहिब ने खिचड़ी भोज का आयोजन कर लोगों में खिचड़ी का वितरण किया। इस मौके पर समिति की ओर से कौमी एकता व सद्भावना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमजद सलीम और उपजा प्रेस के पवन सक्सेना ने किया। वितरण के दौरान संस्थापक सुनील खत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष कुमार, सचिन गुप्ता, रवि शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर डीडीपुरम शराब विक्रेताओं की ओर से भी खिचड़ी वितरित की गई। इस मौके पर बंटी भाई और सभी मॉडल शॉप कर्मचारियों के सहयोग से खिचड़ी वितरित की गई।

Posted By: Inextlive