सिटी पर छाई रही तिरंगे की खुमारी
-68वें इंडीपेंडेंस डे सेलीब्रेशन के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए
-सरकारी कार्यालयों समेत सिटी के सभी प्रमुख संस्थान और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में ध्वजारोहण किया गया BAREILLY: देश के म्8वें इंडीपेंडेंस डे सेलीब्रेशन के अवसर पर सिटी में तिरंगे की खुमारी छाई रही। कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, पुलिस लाइन समेत सिटी के सभी प्रमुख संस्थान और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में ध्वजारोहण किया गया। सिटी के विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए, जिसमें बच्चों के अलावा टीचर्स और स्टाफ ने बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। कमिश्नरी में कमिश्नर विपिन कुमार, कलेक्ट्रेट पर डीएम संजय कुमार और पटेल चौक पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने झंडारोहण किया और सभी से अमन व सौहार्द कायम रखने के लिए आगे आने का आह्वन किया। एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में मची धूमसिटी के करीब सभी शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण किया गया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। सोबतीज पब्लिक स्कूल को तिरंगे के रंग में सजाया गया था। इस ऑकेजन पर ऑर्गनाइज कॉम्पिटीशन में बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत कीं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किया गया। स्कूल की डायरेक्टर अल्पना जोशी ने विजयी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। जीआरएम में प्रिंसिपल ग्रेज जोस ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बखूबी प्रदर्शित किया। पदमावती एकेडमी में स्कूल के चैयरमैन परूष अरोरा और डायरेक्टर गुलशन अरोरा ने ध्वजारोहण किया। रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रीन सिटी के प्रेसीडेंट सरबजीत सिंह व सेक्रेट्री हरमीत सिंह मेहता ने बच्चों व टीचर्स के साथ पौधारोपण भी किया। सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में प्रबंधिका सिस्टर एजमी ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया, जिसे प्रिंसिपल सिस्टर विक्टोरिया एलिक्स समेत सभी ने खूब सराहा। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्टूडेंट्स ने देशभक्ति की गीतों से माहौल को सरोबर कर दिया। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संस्थान के फाउंडर प्रेसीडेंट राकेश कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। रजिस्ट्रार दुष्यंत महेश्वरी ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी व आर्किटेक्चर कॉलेज में चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद एसपी सिटी राजीव मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न फैकल्टी के स्टूडेंट् ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किया। साथ ही इंस्टीट्यूट्स के मेधावी स्टूडेंट्स और क्00 परसेंट अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। दी सैलवेशन आर्मी के विलियम बूथ मेमोरियल स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मेजर सुरेश मसीह ने आजादी के महत्व को बताया। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने आर्य समाज अनाथालय में इंडीपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया। चैंबर ने करीब क्ख्भ् पौधे रौपे। इस ऑकेजन पर मेयर डॉ। आईएस तोमर, अजय सरावगी, पुनीत सक्सेना, राजीव सिंघल समेत कई मौजूद रहे। रोटरी क्लब बरेली नॉर्थ ने आनंदमार्गीय विद्यालय, दुर्गानगर में इंडीपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया। बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी। वहीं रोटरी क्लब बरेली नॉर्थ और इनर व्हील क्लब न्यू नॉर्थ ने मेंटली चैलेंज्ड बच्चों के साथ पूजा सेवा संस्थान में ध्वजारोहण किया और मिठाइयां बांटी। इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ ने रामपुर गार्डन में राष्ट्रीय बाल शिक्षा केंद्र में बच्चों के साथ इंडीपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।