‘Race’ 4 nursery
We alert for admissionसिटी के टॉप स्कूल्स में नर्सरी में बच्चों के एडमिशन के लिए पैरेंट्स की दौड़-भाग स्टार्ट हो गई है। असल में बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल से रजिस्ट्रेशंस की डेट भी मालूम करने में जुटे हैं। दरअसल, जरा सी चूक हुई तो उनके बच्चे के हाथ से मौका निकल सकता है। क्योंकि सिटी के तमाम स्कूलों में चंद घंटों में ही एडमिशन फॉम्र्स डिस्ट्रीब्यूट करने की तैयारी है। ऐसे में जब तक पेरेंट्स को इसके बारे में जानकारी मिलेगी, तब तक फॉम्र्स का डिस्ट्रीब्यूशन ओवर हो चुका होगा। चंद घंटों में ही बंट जाएंगे फॉम्र्स
सिटी के डिफरेंट स्कूल्स में नर्सरी के एडमिशन फॉम्र्स चंद घंटों में ही डिस्ट्रीब्यूट कर दिए जाएंगे। आलम यह है कि कहीं तीन घंटे में तो कहीं दो-तीन दिन में ही रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। हॉर्टमैन कॉलेज में तो दीपावली की छुट्टियों के तुरंत बाद ही 16-17 नवंबर को फॉर्म डिस्ट्रीब्यूट किए गए। यहां फॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन का टाइम सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक रखा गया था। वहीं 'जीआरएमÓ के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन घंटे का समय ही रखा जाएगा। हालांकि, अभी रजिस्ट्रेशन की डेट फाइनल होनी बाकी है।Interview से selection
नर्सरी के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन प्रॉसेस शुरू होना है। इस प्रॉसेस में स्कूल प्रशासन, कैंडीडेट और उसके पेरेंट्स से इंटरैक्शन करेगा। पेरेंट्स के इंटरव्यू के बाद ही बच्चे का एडमिशन फाइनल किया जाएगा। 'सेंट फ्रांसिसÓ की प्रिंसिपल सिस्टर लिस्मिन ने बताया कि उनके यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों का आईक्यू लेवल चेक किया जाएगा। वहीं स्कूल की रेपो मेंटेन करने के लिए पेरेंट्स का इंटरव्यू भी लिया जाएगा। 'चिक्कर इंटरनेशनल स्कूलÓ की प्रिंसिपल फिरदौस रहमान ने बताया कि बच्चों से इंटरैक्शन के बाद ही उनका सेलेक्शन किया जाएगा।25 परसेंट सीट रिजर्वआरटीई के अनुसार स्कूलों में 25 परसेंट सीट्स बीपीएल कैंडीडेट्स के लिए रिजर्व रहेंगी। ऐसे में स्कूलों में एडमिशन को लेकर होने वाली मारामारी और भी ज्यादा होने की उम्मीद है। स्कूल प्रिंसिपल्स और डायरेक्टर्स की मानें तो इस बार रजिस्टे्रशन के बाद स्कूल में एडमिशन होना और भी टफ हो जाएगा। ऐसे में पेरेंट्स की चिंता और भी बढ़ गई है।नोटिस बोर्ड पर information
स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की फाइनल डेट नोटिस बोर्ड पर ही डिस्प्ले की जाएगी। इस नोटिस में ही टाइम भी मेंशन रहेगा। इस समय स्कूलों में पेरेंट्स की क्वेरीज लगातार चल रही हैं। लोग रोज ही स्कूल जाकर यह पता कर रहे हैं कि किस दिन रजिस्ट्रेशन होना है। वह इसके लिए स्कूल में अपनी एंट्री भी दर्ज करवा रहे हैं। स्कूल ओनर्स के मुताबिक इन क्वेरीज के आधार पर किसी को कोई प्रियॉरिटी नहीं दी जाएगी।पांच महीने पहले से ही हलचल
स्कूलों क ा न्यू सेशन स्टार्ट होने में अभी पांच महीने बाकी हैं। पर फिर भी स्कूल में पहला कदम रखने वाले नौनिहालों को स्कूल भेजने के लिए उनके पेरेंट्स की दौड़ शुरू हो चुकी है। स्कूल ओनर्स की मानें तो यह प्रॉसेस जल्दी शुरू करने की मुख्य वजह फरवरी-मार्च में होने वाले फाइनल एग्जाम्स से पहले इसे पूरा करना होता है। 'हार्टमैन कॉलेजÓ के फादर हरमन मिंज के मुताबिक वह आईसीएससी के कन्वीनर हैं, ऐसे में उन्हें एग्जामिनेश के दौरान इसके लिए कोई समय नहीं मिल पाता है। वहीं एडमिशन प्रॉसेस के लिए तकरीबन तीन लिस्ट आउट करने और एडमीशन फइनल करने में दो-तीन महीने का वक्त तो लग ही जाता है। इस समय लोड कम होने की वजह से एडमिशन प्रॉसेस पूरा कर लेते हैं और इससे अप्रैल में शुरू होने वाला सेशन भी लेट नहीं होता है। 'सेंट फ्रांसिसÓ की प्रिंसिपल सिस्टर लिस्मिन ने बताया कि एडमिशन प्रॉसेस जल्दी शुरू करने से यह ईजीली कंप्लीट हो जाता है।500 है रजिस्टे्रशन फीसहार्टमन कॉलेज में रजिस्ट्रेशन के लिए पेरेंट्स से 500 रुपये रजिस्टे्रशन फीस ली गई है। वहीं 'सेंट फ्रांसिसÓ में भी रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये ही रहेगी। कई स्कूल अभी रजिस्ट्रेशन फीस का अमाउंट ओपन नहीं कर रहे हैं। स्कूल ओनर्स के मुताबिक यह पहले से कुछ ज्यादा ही होगी। लास्ट ईयर तमाम स्कूलों में रजिस्ट्रेशन फीस पर 300 रुपये लिए गए थे।नर्सरी में कहां कितनी सीटें स्कूल सीटें रजिस्ट्रेशन की डेट हार्टमन कॉलेज 200 रजिस्ट्रेशन ओवर चिक्कर इंटरनेशनल 30 1 दिसम्बर सेंट फ्रांसिस 60 15 दिसम्बर के बाद जीआरएम 120 15 दिसम्बर के बाद बीबीएल 120 10 दिसम्बर सेंट मारिया 180 26 जनवरी के बाद बिशप कोनरॉड 250 जनवरी सेकेंड वीक में आल्मा मातेर 70 15 जनवरी के बाद एसआर इंटरनेशनल 30 1 व 2 जनवरी नोट - रजिस्टे्रशन की डेट्स चेंज हो सकती हैं। Last year का fees structure
स्कूल एडमिशन फीस ईयरली एकेडमिक फीस (रुपए में) जीआरएम 8000 14,200 हार्टमैन कॉलेज 8000 13,800 बिशप कोनराड 7000 10,200 सेंट फ्र ांसिस 7000 10,790 सेंट मारिया 7370 12,000नोट : ये फीस लास्ट ईयर की है। (एप्रॉक्स फिगर्स)