मलिन बस्तियों में जाकर स्वयं सेवकों ने लोगों को बताए स्वच्छता के लाभ


(बरेली ब्यूरो)। बरेली कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के सात दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में हुआ। प्रथम चरण में स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान व श्रमदान किया। वहीं विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसने कई मुहल्लों में जाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। शिवानी गुप्ता, रूबी भारती, हिमांशी, काजल शर्मा, यशोदा मौर्य, प्राची शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कोमल मित्तल रहीं।

इसी प्रकार एनएसएस छात्रा इकाई तीन की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा। अमिता गुप्ता के नेतृत्व में बरेली कालेज कैंपस के ग्राउंड की साफ सफाई की और अपनी मलिन बस्ती गंगापुर में जाकर सफाई अभियान के तहत लोगों को अपना क्षेत्र साफ रखने और कूड़े को केवल कूड़ेदान में डालने के लिए कहा। सनी कन्नौजिया, अनमता जावेद, दिव्या यादव, अर्पिता सक्सेना, नेहा रानी, वाणी, पूजा दीक्षा, प्रियदर्शिनी, प्रज्ञा, स्वर्णा आदि रहीं। वहीं एनएसएस की छात्र इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय द्वारा विशेष शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अनुराग मोहन, मुख्य अतिथि चीफ प्राक्टर डा.एसपी मौर्य, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा। बीनम सक्सेना, स्थापना प्रभारी डा.दयाराम, रक्षा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा.एमपी ङ्क्षसह, क्रीड़ाधिकारी डा.राजेंद्र ङ्क्षसह, लेफ्टिनेंट डा। मनु प्रताप ङ्क्षसह आदि रहे। शिविर के शुभारंभ के बाद सभी स्वयंसेवकों ने चयनित मलिन बस्ती कालीबाड़ी, सिकलापुर एवं खुर्रम गौंटिया में जाकर विभिन्न मुद्दों पर सर्वेक्षण किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव यादव, डा। यशार्थ गौतम, डा। बृजवास कुशवाहा आदि रहे।

Posted By: Inextlive