अब 21 मई तक आनलाइन फॉर्म भर सकते हैं
बरेली(ब्यूरो)। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम भाग एक के भूतपूर्व छात्र तथा बीए, बीएससी, बीकाम भाग दो व तीन के संस्थागत व भूतपूर्व छात्र, एमए, एमएससी, एमकाम भाग एक व दो के भूतपूर्व, संस्थागत छात्र एवं बीकाम आनर्स, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, माइक्रो बायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी तथा एमएससी गृह विज्ञान भाग एक व दो के संस्थागत, भूतपूर्व छात्रों के वर्ष 2022 के आवेदन पत्र अब 21 मई तक आनलाइन भर सकते हैं।
हार्डकॉपी नहीं भेजनी विवि
आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा कर सकते हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई तय हुई थी। जबकि, परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 16 मई थी, जिसे विद्यार्थी अब 22 तक जमा कर सकते हैं। वहीं संबंधित विभाग की ओर से आनलाइन आवेदन पत्र सत्यापन करने की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की है। महाविद्यालयों को किसी भी छात्र के आवेदन पत्र की हार्ड कापी विवि नहीं भेजनी है। महाविद्यालय उन्हें सत्यापित कर अपने पास ही सुरक्षित रखेंगे।