डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल के रैन बसेरों में '8 पीएम से लेकर सोल्जर का बोलबाला' न्यूज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में 12 नवम्बर को पब्लिश होने के बाद जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से लिया. जिला पुरुष हॉस्पिटल के रैन बसेरे में गंदगी के चलते जहां तीमारदारों को रुकना मुश्किल हो रहा था वहां पर अब साफ सफाई करा दी गई.

बरेली ब्यूरो । डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल के रैन बसेरों में '8 पीएम से लेकर सोल्जर का बोलबालाÓ न्यूज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में 12 नवम्बर को पब्लिश होने के बाद जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से लिया। जिला पुरुष हॉस्पिटल के रैन बसेरे में गंदगी के चलते जहां तीमारदारों को रुकना मुश्किल हो रहा था, वहां पर अब साफ सफाई करा दी गई। जिससे तीमारदारों को काफी राहत मिली। इसके साथ ही महिला हॉस्पिटल के रैन बसेरे में भी अब साफ सफाई करा दी गई। हालांकि अभी तीमारदार नहीं होने के चलते लॉक नहीं ओपन किया गया।

मेल हॉस्पिटल
मेल हॉस्पिटल में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम 12 नवम्बर को रियलिटी चेक करने के बाद 13 नवम्बर को फिर पहुंची तो देखा रैन बसेरे में रहने वालों को बड़ी राहत मिली। रैन बसेरा जो जर्जर हाल में था उसकी मरम्मत शुरू कराने के साथ पेंट भी कराया जा रहा है। इतना ही नहीं रैन बसेरे के टॉयलेट की भी सुबह को डेली सफाई होने लगी। इससे मौजूद तीमारदारों के चेहरों पर भी खुशी दिखी।

फीमेल हॉस्पिटल
फीमेल हॉस्पिटल में बना रैन बसेरा तो ठीक था, मेन गेट भी ओपन था, रैन बसेरे में एक दिन पहले जहां शराब की बोलतें और गंदगी थी अब जिम्मेदारों ने साफ सफाई करा दी। इसके साथ ही तीमारदारों के कहने पर रैन बसेरा को ओपन कराने की भी बात कही। हालांकि 13 नवम्बर को रैन बसेरा में रुकने के लिए कोई तीमारदार नहीं पहुंचा था जिस कारण वहां पर ताला लगा रहा। जिम्मेदारों की मानें तो तीमारदारों के आने पर लॉक ओपन कर दिया जाएगा।

दिखी सफाई व्यवस्था
डिस्ट्रिक्ट फीमेल हॉस्पिटल में बना रैन बसेरा तीमादारों को ठहरने के लिए बनाया गया है, लेकिन वहां के हालत देख ऐसा लगता था कि जैसे वहां पर शराब पार्टी आए दिन होती है। क्योंकि सीढिय़ों से लेकर छत तक कई खाली गिलास, शराब की खाली बोतलें और नमकीन के खाली पाउच बड़ी संख्या में पड़े थे। हालांकि खबर पब्लिश होने के बाद अफसरों ने साफ सफाई करा दी।

रैन बसेरे में दो दिन पहले इतना बुरा हाल था कि रूम के अंदर रुकना भी मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब साफ सफाई होने के कारण अच्छा भी लग रहा है। मच्छर भी जब कम हो गए हैं।
भजनलाल, तीमारदार

बहेड़ी से पेशेंट का इलाज कराने आई हूं, रैन बसेरा की बहुत बुरी हालत थी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने न्यूज में हकीकत दिखाई तो जिम्मेदारों ने ध्यान दिया। इसके लिए थैंक्स आई नेक्स्ट। टॉयलेट में अब डेली सफाई होने लगी।
गुलनाज, तीमारदार

जिला अस्पताल के रैन बसेरे का रेनोवेशन शुरू करा दिया है। डेली साफ सफाई होती है ताकि वहां पर रुकने वाले तीमारदारों को कोई समस्या न होने पाए।
डॉ। सुबोध शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive