एटीएम में भी बिना मास्क सैनेटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के आते-जाते हैं कस्टमर्स


बरेली : विदेशों में कहर बरपा रहा ओमिक्रोन अपने देश में भी खतरे की घंटी बजा रहा है। देश में एंट्री करने के बाद यह खतरा कई राज्यों से होता हुआ यूपी तक भी पहुंच गया है। लखनऊ में इसका केस डिटेक्ट हो चुका है। अगर लापरवाही बरती गई तो यह खतरा शहर-दर-शहर पहुंच सकता है। इसलिए सिस्टम को भी अलर्ट होने की जरूरत है और हमें भी अवयेर होने की, पर बरेली में न तो कहीं अवेयरनेस है और न ही कहीं अलर्टनेस। शहर में बैंक भी इससे अछूते नहीं हैं। मंडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इसका रियलिटी चेक किया तो हर तरफ केयरलेस ही केयरलेस नजर आई।

लापरवाहीं पढ़ सकती है भारी
कोरोना की पहली लहर के बाद से ही बैंकों में कोविड गाइड लाइन को फॉलो किया जा रहा था। यह सिलसिला दूसरी लहर के बाद भी जारी रहा, पर जैसे कोरोना का खतरा कम हुआ वैसे ही बैंकों से कोविड गाइड के प्रति केयरलेस बढ़ती चली गई। अब तो बैंकों में बिना मास्क के ही कस्टमर्स की एंट्री हो रही है। सैनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग तो बैंकों में मानो बीते समय की बात हो गई। इस तरह की केयरलेस कस्टमर्स के साथ ही बैंक कर्मचारियों को भी भारी पड़ सकती है।

एटीएम में कोई रोक-टोक नहीं
कोरोना काल में सभी एटीएम में कोविड गाइड लाइन फॉलो हो रही थी। तब सभी एटीएम में हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था थी तो बिना मास्क के एंट्री भी बैन थी। अब किसी भी एटीएम में कोविड गाइड लाइन फॉलो नहीं हो रही है। इसको लेकर बैंक भी पूरी तरह केयरलेस हो चुके हैं। एटीएम में कैस अपलोड करने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनीज के पास होने से बैंक के अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं की फिक्र तक नहीं करते हैं।

सीन-1
रामपुर गार्डन रोड बीओबी
बैंक के गेट पर कोई रोक टोक नहीं थी। थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रहीं थी और न ही मास्क के लिए किसी को कहा जा रहा था। एटीएम में भी कोई सुविधा देखने को नहीं मिली।

सीन-2
कोहाड़ापीर रोड एचडीएफसी
कोहाड़ापीर रोड पर एचडीएफसी बैंक है। यहां बैंक में न तो कस्टमर्स के हैंड सैनेटाइज किए जाते हैं और न ही थर्मल स्क्रीनिंग ही की जाती है। कस्टमर्स भी इससे अंजान बने रहते हैं।

सीन- 3
स्टेडियम रोड पीएनबी
शहर के स्टेडियम रोड पर स्थित पीएनबी की ब्रांच में कोविड नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। यहां भी मास्क, सैनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग जैसी सुरक्षा के उपायों की अनदेखी है।

सीन -4
बदायूं रोड स्टेट बैंक
बदायूं रोड पर सर्वोदय नगर स्थित स्टेट बैंक में भी कस्टमर्स बिना मास्क के बैंक में एंट्री करते दिखे। यहा बैंक कर्मचारी भी बिना मास्क के ही अपनी सीटों में काम करते दिखे। सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग यहां से नदारद मिली।


==============================
वर्जन
बैंकों की लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है। बैंक अब कोविड गाइड लाइन के प्रति पूरी तरह बेफ्रिक हो चुके हैं। किसी भी बैंक में कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे खतरा तो हो सकता है।
आसिम, कस्टमर

पहले बैंकों के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब तो बिना मास्क के एंट्री पर भी कोई नहीं टोकता है। सैनेटाइजेशन भी नहीं कराया जाता है। यह लापवाही आम लोगों को भारी पढ़ सकती है।
अरवाज, कस्टमर

बहुत दिनों से बैंकों में लापरवाही देखने को मिल रहीे है। मास्क पहने हो या नहीं कोई भी नहीं पूछता। बिना मास्क के ही सबको एंट्री मिल जाती है.ओमिक्रोन के खतरे के बाद तो अलर्ट हो जाना चाहिए।
अनुराग, कस्टमर

एटीएम में तो अब कोविड गाइड लाइन पुरी तरह भुला दिया गया है। बिना मास्क के ही एक साथ कई लोग घुस जाते हैं। अधिकतर एटीएम में तो गार्ड ही नहीं है, जिन एटीएम में गार्ड है भी तो वह किसी को टोकता भी नहीं है।
शाहिस्ता, कस्टमर

बैंकों में भी अब बहुत लापरवाही बरती जा रही है। ओमिक्रोन को लेकर अलर्टनेस होने के बाद भी कोविड गाइड लाइन को फॉलो नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब बैंक आते हुए डर लगता है।
रश्मि, कस्टमर

बैंकों में कोविड गाइड लाइन को फॉलो करना जरूरी है। बैंक में आने वाले कस्टमर्स की थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सैनेटाइजेशन की व्यवस्था है। मास्क तो सबके लिए कंपलसरी है। अगर कहीं ऐसा नहीं हो रहा है, तो बैंक मैनेजर को इसे सुनिश्चित कराना चाहिए.ं
एमएम प्रसाद, एलडीएम

Posted By: Inextlive