अब शिवालय लाएंगे सिटी में हरियाली
बरेली(ब्यूरो)। सावन में पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही रोपित पौधों को बचाने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अनूठी पहल की है। जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए उन्होंने शिवभक्तों को भी पौधरोपण के महाअभियान से जोड़ा है। इस अनूठी पहल के क्रियान्वयन के लिए वेडनसडे को कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंदिरों के प्रतिनिधियों, सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी से पौधरोपण में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है।
नाथ मंदिरों का सहारा
हरियाली बढ़ाने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की पहल, नाथ मंदिरों की कृपा से ही परवान चढ़ेगी। इसकी वजह सावन के सोमवार में इन मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमडऩे वाले भक्त हैं, जिस मंदिर में जितने अधिक भक्त पहुंंचते हैं, उसी हिसाब से वहां उतने ही अधिक पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। नाथ मंदिरों के अलावा गुलडिय़ा गौरी शंकर मंदिर, सिद्धि बाबा मंदिर और ईद जागीर मंदिर भी शामिल है।
मंदिरों के पुजारी, महंत देंगे पौधे
बैठक में उपस्थित मंदिरों के पुजारी और महंत जनों से पौधेरोपण में बड़ी भूमिका निभाने की अपील की गई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने उनसे कहा कि वह भक्तों को टीका और भभूति लगाकर भोलेनाथ का प्रसाद स्वरूप पौधे सौंपें। पौधे को रोपित कर उसकी नियमित तौर पर उसी तरह से देखभाल करें, जैसे वह नियमित रूप से अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करते हैं।
सोमवार को मंदिरों से शिवभक्तों को पौधे उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें आईआईए, आईएमए, व्यापारिक संगठन आदि शािमल हैं। इसके अलावा कई लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर भी पौधे उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। कमिश्नर ने जनप्रतिनिधियों से भी किसी न किसी मंदिर में पौधे उपलब्ध कराने की अपील की। इस पर आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सिद्धबाबा मंदिर में पौधे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बनाए गए नोडल
अलखनाथ मंदिर के नोडल की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को दी गई है। धोपेश्वर नाथ मंदिर में डीएम, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में आईजी डॉ। राकेश प्रताप सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, मढ़ीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी डीएफओ, त्रिवटीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी आरएफसी,पशुपतिनाथ मंदिर में एसडीएम सदर, गुलडिय़ा गौरीशंकर मंदिर में एसडीएम आंवला, ईद जागीर मंदिर के नोडल अधिकारी एसडीएम नवाबगंज तपेश्वर नाथ मंदिर के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी नगर आयुक्तको सौंपी गई है।
यह संस्था देंगी पौधे
सामाजिक संस्था आईआईए 11000 पौधे, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विधायक संजीव अग्रवाल की ओर से 11000 पौधे वितरित किए जाएंगे। बीएल एग्रो 5100 पौधे वितरित करवाएगा। आईएमए 5100 पौधे वितरित करवाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और राजेश गुप्ता 5100 पौधे वितरित करेंगे। संस्था लघु उद्योग भारती 11000 पौधे वितरित करेगी। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज 5100 पौधे वितरित करवाएगी। इफको 11000 पौधे वितरित करवाएगी। सिद्ध बाबा मंदिर में सांसद धर्मेंद्र कश्यप और एसडीएम सदर की ओर से 5100 पौधे वितरित किए जाएंंगे। विधायक डॉ। एमपी आर्य 5100 पौधे वितरित करवाएंगे। साथ ही मीडिया पर्सन्स भी आपसी सहयोग से 5100 पौधे का प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित करेंगे। हर ओर होगी हरियाली
जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए इस बार 42 लाख 56 हजार 80 पौधे रोपे जाने हैैं। मंदिर में प्रसाद स्वरूप पौधे वितरित करने से श्रद्धालु इन्हें अपने घर-आंगन में लगाएंगे। इस पहल से एक ओर घर में भी पॉजिटिव एनर्जी आएगी। वहीं इससे सिटी में भी ग्रीनरी बढ़ेगी।