-एमजेपीआरयू ने यूजी के स्टूडेंट्स को दिया मौका

- असाइनमेंट में 15 प्रश्न महाविद्यालय व 15 प्रश्न खुद छात्र करेंगे तैयार

- ओपन बुक सिस्टम असाइनमेंट के आधार पर छात्रों को मिलेंगे 70 फीसदी अंक

बरेली: एमजेपीआरयू के स्टूडेंट्स ओपन बुक्स के आधार पर घर बैठे प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकेंगे, लेकिन यह सुविधा अभी सिर्फ यूजी सेकेंड व थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए है। स्टूडेंटस के एग्जाम का मूल्यांकन भी लैब और कक्षा में छात्रों की उपस्थिति व असाइनमेंट के आधार पर ही किया जाएगा।

मिलेंगे अलग-अलग मा‌र्क्स

असाइनमेंट में 30 फीसदी अंक महाविद्यालय द्वारा लैब रिकार्ड, उपस्थिति व कॉलेज में छात्र की गतिविधियों के आधार पर मिलेंगे। वहीं 70 फीसदी अंक ओपन बुक सिस्टम से आयोजित किए जाने वाले असाइनमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। असाइनमेंट में 15 प्रश्न महाविद्यालय तैयार करेगा और 15 प्रश्न छात्रों को खुद तैयार कर हल करने होंगे। होम असाइनमेंट के लिए छात्रों को 24 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रयोगात्मक विषय के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक मॉडल टेंपलेट तैयार किया गया है। इस मॉडल के तहत लैब परीक्षा के विकल्प के तौर पर असाइनमेंट दिया जाएगा। छात्रों द्वारा डेली लैब में किए गए कोर्स और प्रयोगों के आधार पर तीन होम असाइनमेंट दिए जाएंगे। इन असाइनमेंट को दो भागों में बांटा जाएगा। दोनों भागों में से छात्रों 15-15 प्रश्न मिलेंगे। असाइनमेंट की प्रतियां तैयार कर छात्रों को आनलाइन या आफलाइन दोनों ही माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

24 घंटे के अंदर मूल्यांकन

छात्रों को असाइनमेंट के लिए नाम, रोल नंबर व महाविद्यालय का नाम लिखना होगा। छात्रों को कोई उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। छात्रों को दोनों असाइनमेंट 24 घंटे में महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने होंगे। असाइनमेंट स्वयं स्टूडेंट्स द्वारा लिखे होने चाहिए। महाविद्यालय को भी असाइनमेंट जमा होने के 24 घंटे के अंदर मूल्यांकन करना होगा। उसके बाद तुरंत एमजेपीआरयू की वेबसाइट पर अंक अपलोड करने होंगे।

ऐसे तैयार होंगे असाइनमेंट

असाइनमेंट प्रयोग, कोर्स के सिद्धांत, उद्देश्य, क्रियाविधि, वायवा के आधार पर ही तैयार किया जाएगा। इसमें पांच बहु विकल्पीय, एक पंक्ति पर आधारित पांच प्रश्न, दो से चार लाइन के उत्तर पर आधारित पांच प्रश्न होंगे। अगर किसी प्रयोगात्मक परीक्षा में अधिकतम अंक 100 हैं तो 70 फीसदी के आधार पर 70 अंक के असाइनमेंट होंगे। भाग एक में एक अंक प्रति प्रश्न के आधार पर पांच अंक बहु विकल्पीय, दो अंक प्रति पंक्ति के आधार पर पांच प्रश्न के 10 अंक और दो से चार लाइन के उत्तर के आधार पर प्रति प्रश्न चार अंक के आधार पर 20 अंक होंगे।

वायवा का मूल्यांकन ऐसे होगा

छात्रों की कक्षा में नियमित उपस्थिति, कर्तव्यनिष्ठा, आचरण, शैक्षणिक क्रियाकलापों के आधार पर 30 फीसदी अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा 70 फीसदी अंक प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आधार पर ओपन बुक सिस्टम के तहत ही निर्धारित किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive