बदायूं रोड की साउथ सिटी में कार्य हो चुका पूरा लाइन का होगा एक्सेटेंशन

(बरेली ब्यूरो)। बदायूं रोड के निवासियों को बहुत जल्दी एलपीजी के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इस डायरेक्शन में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। कार्य पूरा होने के बाद सिटीजंस को यह आसानी से अवेलबल होने लगेगी।

एलपीजी से मिलेगा छुटकारा
2009 में सिटी मेंं गेल कंपनी की पाइप लाइन पहुंची थी। सैटेलाइट बस स्टैैंड के पास स्थित सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस) लिमिटेड से पीएनजी की सप्लाई की जाती है। बदायूं रोड पर साउथ सिटी में इसका कार्य पूरा हो चुका है। इस साल ही इसके एक्सटेंशन का कार्य शुरू हो सकता है। इस के स्टार्ट होने के बाद लगभग 20 हजार से अधिक लोगों को पीएनजी का एडवांटेज मिल सकेगा।

यहां स्टार्ट हुई पहले सप्लाई
सबसे पहले राम वाटिका कॉलोनी में पीएनजी बिछाई गई थी। पहला कनेक्शन सिंधु नगर कॉलोनी में दिया गया था। फिलहाल सिटी के अधिकतर एरिया में इसकी सप्लाई पहुंच चुकी है और कई जगह लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

जल्द शुरू होगा पाइपलाइन का कार्य
शहर में स्थित सीयूजीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में बदायूं रोड और फरीदपुर में गैस पाइपलाइन का कार्य शुरू हो जाएगा। इस समय परसाखेड़ा, अटरिया, प्रेमनगर, राजेंद्र नगर, पीलीभीत बाइपास में कार्य चल रहा है। जबकि साउथ सिटी में पाइपलाइन का कार्य पूरा हो चुका है, जल्द ही गैस की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा दूसरा स्टेशन दोहरा रोड पर रामनगर में बन रहा है। इसका कंस्ट्रक्शन मार्च तक पूरा हो जाएगा।

आइए जानें क्या है पीएनजी
एलपीजी की तरह पीएनजी भी नेचुरल गैस होती है। मीथेन गैस में कार्बन की मात्रा हाइड्रोजन की तुलना में कम होती है। कंप्रेटिवली यह अधिक एंवायरमेंट फ्रेंडली होती है। यह हवा से ज्यादा हल्की होती है। इसे यूज करने से एक्सीडेंट होने की संभावना काफी कम हो जाती है। एलपीजी के कंपेरिजन में यह काफी सेफ भी होती है। लीकेज के केस में यह आसानी से एटमॉस्फेयर में घुल जाती है।

अब एलपीजी को कहें &बाय&य
कई बार एलपीजी यूजर्स को यह शिकायत रहती है कि सिलेंडर का वजन कम है। इजससे घटतौली की समस्या बनी रहती है। लेकिन, पीएनजी पाइपलाइन के माध्यम से आती हैै, इसलिए इसमें घटतौली का डर नहीं रहता। इसेे पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई किया जाता है। इसलिए बेवक्त गैस खत्म होने की टेंशन भी नहीं रहती है।

बिल भुगतान का प्रोसीजर भी है आसान
अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से बिल पे नहीं करने वाले लोगों को मैसेज भेजकर उसे पे करने के लिए कहा जाता है। पीएनजी का बिल दो महीनों के बाद जेनरेट होता है। कंज्यूमर कैश व चैक के जरिए बैंक में जाकर बिल जमा कर सकते हैैं। सैटेलाइट बस स्टैैंड के पास स्थित सीयूजीएल के ऑफिस में भी बिल पे किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन मोड से भी घर बैठ आप बिल पे कर सकतेहंै।

टेंशन फ्री बिलिंग
इसमें बिल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है। कंपनी की तरफ से कर्मचारी बिजली के बिल की तरह बिल निकालकर यूजर को दे देते हैैं।


अभी शहर की स्थिति
मौजूदा समय में शहर में पीएनजी के कुल 47,749 कनेक्शन हैं, जिनमें 47,583 डोमेस्टिक कनेक्शन हैैं। वहीं 143 कॉमर्शियल कनेक्शन और 23 इंडस्ट्रियल कनेक्शन हैैं। रजिस्ट्रेशन में दो तरह की स्कीम चल रहीं हैैं, जिसमें एक में 6,000 रुपये जमा करने होते हैैं जो गैस कनेक्शन सरेंडर करते समय रिफंड हो जाते हैैं। दूसरी स्कीम में कनेक्शन के लिए 500 रुपये देने होते हैैं। जो रिफंडेबल होते हैैं। इसमें हर महीने बिल के साथ 40 रुपये एक्सट्रा प्लस जीएसटी जुड़ कर आते हैैं।

फैक्ट एंड फिगर
47749- शहर में टोटल कनेक्शन
47583-डोमेस्टिक कनेक्शन
143- कॉमर्शियल कनेक्शन
23- इंड़स्ट्रियल कनेक्शन
37.50 रुपये प्रति किलोग्र्राम का रेट आठ फरवरी तक
2009- में शहर मे पहुंची पीएनजी


पब्लिक को सुविधा देने के लिए पीएनजी का लगातार विस्तार किया जा रहा है। शहर के ïिवभिन्न क्षेत्रों में इसका कार्य चल रहा है। बहुत जल्द सभी सिटीजन्स को इसका एडवांटेज मिलना स्टार्ट हो जाएगा।
-मंसूर अली, एरिया मैनेजर, सीयूजीएल

Posted By: Inextlive