- सीएससी पर कर सकते है पासपोर्ट के लिए आवेदन

- बरेली सहित पूरे यूपी में एक लाख होंगे सीएससी

- मिनिस्ट्री ने सर्विस शुरू करने के लिए डिपार्टमेंट को दिए निर्देश

BAREILLY : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। अब उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए न तो पासपोर्ट ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही लंबी लाइन। अब बरेली सहित पूरे यूपी में पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना सबसे पहले यूपी और झारखंड में लागू होगी। बाद में यह देश के अन्य हिस्सों में लागू होगी। सर्विस स्टार्ट करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने पासपोर्ट डिपार्टमेंट को निर्देश दिए है। निर्देश मिलते ही पासपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स की ओर से कवायद शुरू भी कर दी गई है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा यह सर्विस पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही है। स्टार्टिग में यह सर्विस यूपी और झारखंड के चुनिंदा सीएससी से जाएगी। बता दें कि पासपोर्ट सेवा के तहत पासपोर्ट के आवेदन ऑनलाइन करना भारत सरकार ने जरूरी बना दिया है। ऑनलाइन व्यवस्था होने से एप्लीकेंट्स को अप्वॉइटमेंट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस परेशानी को देखते हुए इस सर्विस की शुरुआत की गई है।

ख्00म् में ही सीएससी की योजना

ऑफिसर्स का कहना है कि वर्ष ख्00म् में डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने एक लाख से ज्यादा सीएससी खोलने की योजना बनाई थी। सीएससी के तहत सरकारी स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, बैंकिंग, बीमा, पेंशन, बिजली, पानी के बिलों का भुगतान के लिए यह सेवा लोगों के घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य है, लेकिन उस वक्त पासपोर्ट डिपार्टमेंट को शामिल नहीं किया गया था। अब इस सुविधा के जरिए पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने सीएससी और ई-गवर्ननेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सहयोग से पासपोर्ट सर्विस लोगों के घरों तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर रहा है।

स्पीड पोस्ट सेंटर पर ही सीएससी सर्विस

सीएससी की सुविधा बरेली सहित यूपी के सभी स्पीड पोस्ट सेंटर पर मौजूद रहेगी। यानी पोस्टल डिपार्टमेंट के जिस भी पोस्ट ऑफिस पर फिलहाल स्पीड पोस्ट करने की सुविधा है। पासपोर्ट डिपार्टमेंट वहां पर सीएससी सर्विस शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो बरेली पोस्टल डिपार्टमेंट के अंतर्गत क्म् पोस्ट ऑफिस ऐसे हैं जहां पर स्पीड पोस्ट की सुविधा मौजूद है। इनमें बरेली मेन पोस्ट ऑफिस सहित इसके अतंर्गत आने वाले पोस्ट ऑफिस पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, खीरी, बदायूं, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, धामपुर, मेरठ कैंट व सिटी, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और धौरा शामिल है।

लेटर भेजकर मांगी गई लिस्ट

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से निर्देश मिलते ही पासपोर्ट डिपार्टमेंट बरेली रीजन के अंतर्गत आने वाले सभी क्फ् डिस्ट्रिक्ट के पोस्टमास्टर जनरल को मेल से इस बात की इंफॉर्मेशन दे दी है। पीएमजी से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि उनके अधिकार क्षेत्र में कितने पोस्ट ऑफिस हैं, जहां पर स्पीड पोस्ट करने की सुविधा है। इतना ही नहीं सभी पीएमजी के साथ एक मीटिंग करने के लिए पासपोर्ट ऑफिसर्स एक लेटर जारी करने की तैयारी कर चुके हैं। आगामी होने वाली मीटिंग में पूरी योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अगले मंथ से होगी सर्विस सर्विस

ऑफिसर्स ने बताया कि पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने मार्च ख्0क्ब् तक इस सर्विस को शुरू करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन इलेक्शन होने के चलते मामला बीच में ही लटक गया। इलेक्शन सम्पन्न होने के बाद मिनिस्ट्री ने इस सर्विस को स्टार्ट करने की कवायद तेज कर दी है। पीएमजी से लिस्ट मिलते ही सर्विस शुरू कर दी जाएगी। संभवत: जून लास्ट तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा और जुलाई ख्0क्ब् से सर्विस स्टार्ट भी हो जाएगी।

एप्लीकेंट्स कर सकते हैं आवेदन

सीएससी पर पासपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा बकायदा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। स्टॉफ एप्लीकेंट्स के आवेदन भरकर सर्विस चार्ज लेने और अप्वॉइटमेंट देने का काम करेंगे। इस सर्विस के बदले एप्लीकेंट्स से क्00 रुपए सर्विस चार्ज के तौर पर लिया जाएगा। सीएससी पर ही एप्लीकेंट्स को एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और अप्वॉइटमेंट मिल जाएगा। एप्लीकेंट्स को अप्वॉइटमेंट मिलने पर पासपोर्ट की फीस सीएससी पर डिपॉजिट करनी होगी। जनरल फीस क्,भ्00 और तत्काल पासपोर्ट के लिए एप्लीकेंट्स को ख्,000 रुपए एक्स्ट्रा यानी फ्,भ्00 रुपए जमा करने होंगे।

एक बार पीएसके आना होगा

इस सर्विस के स्टार्ट होने के बाद एप्लीकेंट्स को सिर्फ एक बार पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) आना होगा। सीएससी से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और अप्वॉइटमेंट के दिन व टाइम पर पहुंच कर एप्लीकेंट्स को सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहां थंब इम्प्रेशन, फोटो स्कैन और डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। सब कुछ ओके पाए जाने के एप्लीकेंट्स को पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं नए आदेश के तहत पासपोर्ट बनाने के लिए क्0 जून से क्भ् जुलाई तक समर स्पेशल ड्राइव के तहत पचास हजार आवेदकों को एक्स्ट्रा अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा।

डेली भ्ख्भ् को अप्वॉइटमेंट

प्रजेंट टाइम में पासपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा डेली भ्ख्भ् एप्लीकेंट्स को अप्वॉइटमेंट दिए जा रहे हैं। इनमें से ब्ख्भ् जनरल और क्00 सीनियर सिटीजन और तत्काल में अप्लाई करने वाले लोगों को अप्वॉइटमेंट दिए जाते हैं। ऑनलाइन अप्वॉइटमेंट दिए जाने के लिए डिपार्टमेंट की वेबसाइट डेली शाम चार बजे ओपेन होती है, लेकिन मैक्सिमम लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी नहीं होने से वे अप्वॉइटमेंट लेने से वंचित रह जाते हैं, जिसको देखते हुए मिनिस्ट्री ने इस पहल की शुरुआत की है। सीएससी पर टे्रंड कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जो अप्लीकेंट्स को पासपोर्ट आवेदन के दौरान हेल्प करेंगे। बरेली पासपोर्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले सभी क्फ् डिस्ट्रिक्ट से अप्वॉइटमेंट पाने के लिए परडे ख्,000 से अधिक लोग ट्राइ करते हैं।

समय और पैसे की बचत

इस सर्विस के बाद पैसे के साथ टाइम की भी बचत होगी। अप्वॉइटमेंट पाने के लिए मैक्सिमम लोग साइबर कैफे पर डिपेंड रहते थे। एक बार टाइम अलॉट नहीं होने पर उन्हें बार-बार साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते थे। या फिर दूर-दराज के लोगों को पासपोर्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भागकर बरेली आना पड़ता था, लेकिन अब वे इस तरह की परेशानियों से बच सकेंगे। घर के पास सीएससी से कोई भी पर्सन आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पूरे यूपी में करीब एक लाख सीएससी ऑथराइज्ड किए गए हैं। इन सभी सेंटर्स पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस सर्विस के शुरू होते ही अप्लीकेंट्स की भीड़ बंट जाएगी। इसके साथ ही मैक्सिमम लोगों को पासपोर्ट जारी हो सकेंगे।

- एके सोबती, प्रोजेक्ट हेड, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स

मिनिस्ट्री से निर्देश मिलने के बाद सभी पीएमजी को वाया मेल लिस्ट मांगी गई है। अगले महीने तब सर्विस शुरू हो जाएगी। इस सर्विस के बदले एप्लीकेंट्स को कुछ सार्विस चार्ज देने होंगे।

- नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर, बरेली रीजन

Posted By: Inextlive