Bareilly: चौंकाने वाली बात है कि आप बिजली बिल अदा करके भी बिजली सप्लाई से महरूम हैं और कोई कटिया लगा कर ही बिजली प्राप्त कर ले रहा है. डेली सप्लाई होने वाली बिजली का 43 परसेंट हिस्सा कटिया कनेक्शन द्वारा चोरी हो जाता है. इस पर लगाम लगाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने अब पूरी तैयारी कर ली है. कटिया कनेक्शन लगाने वाले एरिया में डिपार्टमेंट एबीसी केबल लगाने का प्लान कर रहा है. एबीसी केबल मोटे प्लास्टिक से ढके होने से कटिया कनेक्ट करना बेहद मुश्किल माना जाता है. इसके लिए बकायदा बजट भी पास हो गया है.


90 km में लगेगा केबल सीबीगंज, कोहड़ापीर, हरूनगला, सुभाषनगर सहित ऐसे कई एरिया हैं, जहां कटिया लगा कर लोग बिजली की चोरी कर रहे हैं। इस पर कंट्रोल करने के लिए डिपार्टमेंट करीब 90 किलोमीटर एबीसी केबल लगाने का प्लान कर रहा है। हाइडिल फस्र्ट डिविजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर एलबी सिंह का कहना है कि बिजनेस प्लान के तहत 28 करोड़ 81 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। बिजली चोरी रोकने के लिए केबल तो लगाया ही जाएगा साथ ही बिजली की आपूर्ति बढ़ाने के लिए उपकेंद्रों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।43 परसेंट हिस्से की चोरी


बिजली सप्लाई का एक बहुत हिस्सा कटिया कनेक्शन की वजह से लॉस हो जाता है। डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो डेली सप्लाई होने वाली बिजली का 43 परसेंट हिस्सा चोरी हो जाता है। अगर इस पर कंट्रोल कर लिया जाए तो बरेलियंस को बिजली कटौती और लो वोलटेस की प्रॉब्लस से काफी हद तक राहत मिलेगी। और भी कई planबिजली चोरी किए जाने वाले एरिया में केबल सिस्टम तो लगेगा ही। इसके अलावा सीबीगंज, डीडीपुरम्, कोहड़ापीर, सुभाषनगर, हरूनगला सहित 6 उपकेंद्रों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी.  इसके लिए 33/11 केवी के दो नए उपकेंद्रों का निर्माण भी नई योजनाओं में शामिल है।

सरकार द्वारा बजट पास हो गया है। जिस एरिया में कटिया कनेक्शन के जरिए बिजली सबसे अधिक चोरी हो रही है। वहां पर खुले वायर हो हटाकर एबीसी केबल लगाया जाएगा। ताकि बिजली की चोरी पर कंट्रोल किया जा सके। - एलबी सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, हाइडिल फस्र्ट डिवीजन

Posted By: Inextlive