नॉऊ ईग्नू विल ऑलसो 'क्रिएट' काउंसलर्स
- इसी सेशन से स्टार्ट होगा कोर्स
- स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद BAREILLY: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अब काउंसलर्स तैयार कराने का भी काम करेगी। अब तक यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कंडक्ट करने के साथ मैनेजमेंट गुरु भी तैयार करती आई है। इसी क्रम में इग्नू काउंसलर्स तैयार करने के लिए एक प्रोफेशनल कोर्स लागू किया है, जो इसी सेशन से स्टार्ट हो जाएगा। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स कई एरियाज में बतौर काउंसलर्स के पद पर जॉब कर सकते हैं या फिर अपनी काउंसलिंग यूनिट भी खोल सकते हैं। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो जॉब करते हुए सोशल सर्विस भी करना चाहते हैं। Master course है यहइग्नू की रीजनल डायरेक्टर डॉ। मनोरमा सिंह ने बताया कि यह दो वर्ष का मास्टर कोर्स है। ग्रैजुएशन करने के बाद स्टूडेंट्स कोर्स कर सकता है। थर्सडे को वे बरेली कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कोर्स का नाम मास्टर ऑफ सोशल वर्क इन काउंसलिंग है, जो उसी स्टडी सेंटर पर कंडक्ट किया जाता है जिस कॉलेज व यूनिवर्सिटी में सोशल वर्क की पढ़ाई कराई जाती है। स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ। कमल कुमार सक्सेना ने बताया कि जुलाई वाले सेशन से कोर्स को स्टार्ट किया जा रहा है। 20 जून फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट है। लेट फीस के साथ 31 जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। रूल्स के अनुसार पर्याप्त स्टूडेंट्स अप्लाई करेंगे तभी कोर्स कंडक्ट कराया जा सकता है।
Counsellors are in demand रीजनल सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ। अनिल कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि लाइफ स्टाइल और सामाजिक परिवेश को देखते हुए आज मार्केट में काउंसलर्स की काफी डिमांड है। गवर्नमेंट सेक्टर, एनजीओ, यहां तक कि कॉरपोरेट सेक्टर में भी ट्रेंड काउंसलर्स अप्वाइंट किए जाते हैं। यह कोर्स उनकी नीड को स्किलफुली पूरा करेगा, जो लोगों को स्ट्रेस से बाहर निकलने और उनकी सोच को नए आयाम देने का काम करते हैं। मोबाइल स्टडी सेंटर से कराई जाएगी पढ़ाईडायरेक्टर डॉ। मनोरमा सिंह ने बताया कि दूर दराज के ग्रामीण एरिया में इग्नू का सेंटर लोगों के पास जाएगा। उन्हें पढ़ने के लिए सेंटर पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए मोबाइल स्टडी सेंटर का यूज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के ललितपुर में यह काफी सक्सेसफुल रहा है। इग्नू के शिक्षा से सर्वोच्चता अभियान के तहत इसे इस्तेमाल किया गया, जिसके माध्यम से ग्रामीण एरिया के लोगों खासकर लेडीज को हायर एजूकेशन दी जाती है। रुहेलखंड एरिया में भी इस योजना के तहत मोबाइल स्टडी सेंटर का यूज किया जाएगा।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कोर्स भी होगा शुरू बीसीबी स्थित इग्नू सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का म् माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी स्टार्ट हो सकता है। डॉ। कमल कुमार सक्सेना ने बताया कि फिलहाल इग्नू का यह कोर्स लखनऊ स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कंडक्ट कराया जाता है। यह कोर्स सेंट्रल गवर्नमेंट के होम मिनिस्ट्री के सहयोग से चलाया जाता है, जो पुलिस और दूसरे सिक्योरिटी एजेंसीज में काम करने वालों के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि काफी पुलिसवाले इस कोर्स की क्वेरी करते हैं। फ्यूचर में यहां पर भी इसे कंडक्ट कराने की संभावना है।