अब किन्नरों की भी होगी आइडेंटिटी
बरेली (ब्यूरो)। यूपी में अब किन्नर समाज की भी आइडेंटिटी होगी। राज्य सरकार ने उनकी पहचान के लिए ट्रांसजेंडर आई कार्ड बनाने की योजना शुरू की है। इसके लिए अभी तक पांच हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह जानकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने दी।
योजनाओं का करेंगे प्रचारअपराह्न दो बजे चिश्ती ने जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें किन्नरों के ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड बनाए जाने की योजना महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहली बार किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है और योगी जी ने किन्नर समाज को आगे लाने का कार्य किया है। इसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
कार्ड होने पर माने जाएंगे किन्नर
उन्होंने कहा कि जिनके पास ट्रांसजेंडर कार्ड होंगे, उन्हें ही किन्नर माना जाएगा। जिनके पास यह कार्ड नहीं होगा उसे किन्नर की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। साथ ही कहा कि वह 15 वर्ष तक सपा से जुड़ी रहीं। सीएम योगी से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की तो बाबा ने उन्हें स्टार प्रचारक बना दिया। 75 जिलों में उन्होंने रथयात्रा निकाली। अब बाबा ने उन्हें किन्नर समाज के विकास और आगे लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने कहा कि हम तो किन्नर हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। श्रीराम ने भगवान होते हुए भी किन्नर से आशीर्वाद लिया था। किन्नर समाज के लोगों को अपने मौलिक अधिकार, संविधान और कानून की मर्यादा रखते हुए जीवन यापन करना चाहिए। जो जनता के साथ बदसलूकी करे, वह किन्नर हो ही नहीं सकता है। आईएस बड़े लोग, हम तो हैं किन्नर
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैठक लेने पहुंचीं किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती अधिकारियों के समय से न पहुंचने पर बिफर पड़ीं। डीएम शिवाकांत द्विवेदी जब बैठक में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आईएस हैं, सभी बड़े लोग हैं, हमारा क्या है हम तो किन्नर हैं। कहा कि इसकी शिकायत योगी जी से करूंगी। जब अधिकारी राज्य सरकार के लोगों के साथ ये बर्ताव कर रहे हैं तो गरीब जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुईं और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।